Toyota Fortuner Leader: जापानी कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, उसने इस नई एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू कर दिया है. कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करते हुए एक्स्ट्रा फीचर्स को जोड़ा है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बाजार में यह जीप मेरिडियन को सीधी चुनौती देगी. आइए, जानते हैं कि ग्राहकों को इस नई एसयूवी में क्या खास मिलेगा.
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर में क्या है खास?
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट, प्लेटिनम पर्ल और सिल्वर मैटेलिक में पेश किया गया है. इसके साथ ही, इसमें 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर बंपर पर ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर भी दिए गए हैं. ये एसेसरीज डीलरशिप पर फिट की जाएंगी. टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में केवल एक नया फीचर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जोड़ा गया है, जो फॉर्च्यूनर लेजेंडर से लिया गया है.
भारत में 10 लाख यूनिट से अधिक बिकने वाली टॉप थ्री एसयूवी कारें
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर का इंजन
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर कार वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मैनुअल वेरिएंट का पावर आउटपुट 204 पीएस और पीक टॉक जेनरेशन 420 एनएम है. वहीं, ऑटोमेटिक वेरिएंट्स का इंजन 204 पीएस का अधिकतम पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर को केवल रियर-व्हील-ड्राइव के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर के फीचर्स
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में टीपीएमएस के अलावा बाकी सभी फीचर स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर वाले ही दिए गए हैं. इनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और पावर्ड टेलगेट शामिल हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर का अनुमानित प्राइस और मुकाबला
टोयोटा के फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमतों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्स शोरूम में इसके डीजल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये के बीच है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत 50,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है. बाजार में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म, जीप मेरिडियन ओवरलैंड और स्कोडा कोडिएक से है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में क्या नए फीचर्स जोड़े गए हैं?
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में मुख्य रूप से टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जोड़ा गया है, इसके अलावा इसमें ड्यूल-टोन एक्सटीरियर्स, 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, और ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर भी शामिल हैं।
इस नई एसयूवी का इंजन क्या है?
फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल वेरिएंट में 204 पीएस और 420 एनएम का टॉर्क, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में 204 पीएस और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर की अनुमानित कीमत क्या है?
इसकी अनुमानित कीमत एक्स-शोरूम में 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये के बीच हो सकती है, और कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ यह 50,000 रुपये अधिक भी हो सकती है।
इसका मुकाबला किन अन्य SUVs से है?
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म, जीप मेरिडियन ओवरलैंड, और स्कोडा कोडिएक जैसी SUVs से है।
क्या इस नई एसयूवी में सुरक्षा के लिए क्या फीचर्स हैं?
फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
हाईवे पर लेन से भटकने नहीं देगी महिंद्रा थार 5-डोर, एडीएएस टेक्नोलॉजी से हो गई लैस
फोर्ड की ये कार नहीं बवंडर है! टोयोटा फॉर्च्यूनर से चैलेंज देने फिर आ रही है भारत
Driving License: लर्निंग के बाद कितने दिनों में बन जाएगा पक्का लाइसेंस, जानें क्या कहता है नियम?