बड़ी फैमिली की बड़ी Toyota Car, मात्र 11,000 रुपये में ले आइए घर
Toyota Rumion G Automatic: टोयोटा रुमियन भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट एस, जी और वी में उपलब्ध है. इसके बेस-स्पेक रुमियन एस और टॉप स्पेक जी ट्रिम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया था, लेकिन अब सभी वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे दिया गया है.
Toyota Rumion G Automatic: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 7 सीटर कार रुमियन है. इसे बड़ी फैमिली की बड़ी सवारी भी कहा जाता है. टोयोटा ने अब रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट को बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दिया है. इसे 11,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कराया जा सकता है. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट की डिलीवरी 5 मई 2024 से शुरू कर देगी.
टोयोटा रुमियन के वेरिएंट्स
टोयोटा रुमियन भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट एस, जी और वी में उपलब्ध है. इसके बेस-स्पेक रुमियन एस और टॉप स्पेक जी ट्रिम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया था, लेकिन अब सभी वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे दिया गया है. टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वाले ट्रिम की ही तरह फीचर्स दिए गए हैं. इस वेरिएंट में बेस वेरिएंट की ही तरह ड्यूअल टोन अलॉय व्हील्स, ड्यूअल टोन सीट फैब्रिक्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है.
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक का पावरट्रेन
टोयोटा की कार रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट में मारुति का 1.5-लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 एचपी की पावर अधिकतम पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है, जो 88 एचपी की अधिकतम पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
इंजन है कार का और कहते हैं पावरट्रेन, जानें क्यों?
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत
भारत के एक्स शोरूम में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये तय की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि यह एमपीवी कार रुमियन के बेस वेरिएंट से करीब 1.40 लाख रुपये महंगी है. वैसे, एक्स शोरूम में टोयोटा रुमियन एमपीवी कार की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.73 लाख रुपये तक जाती है.
Toyota-Ford: दो विदेशी कंपनियों में ‘साख का टकराव’! पढ़ें दोनों की रोचक कहानी
टोयोटा की Leader बनकर आ गई फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन ओवरलैंड को कड़ी चुनौती
सितारों की दुनिया में सैर कराने आ गई Mahindra XUV 3XO, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम से लैस
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक की कीमत क्या है?
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है।
टोयोटा रुमियन के कौन-कौन से वेरिएंट्स उपलब्ध हैं?
टोयोटा रुमियन भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स—एस, जी, और वी में उपलब्ध है।
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट में कौन सा इंजन है?
इस वेरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 103 एचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक की बुकिंग कैसे की जा सकती है?
इसे 11,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कराया जा सकता है।
टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक की डिलीवरी कब से शुरू होगी?
कंपनी रुमियन जी ऑटोमैटिक वेरिएंट की डिलीवरी 5 मई 2024 से शुरू करेगी।