22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota करने जा रही है बड़ा धमाका, 3 अप्रैल को लॉन्च होगी ये शानदार एसयूवी

Toyota Taisor मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है. कंपनी ने 3 अप्रैल को इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. आज हम आपको इस शानदार एसयूवी से जुड़ी सारी जानकारियां देंगे,

Toyota Taisor: टोयोटा भारत में बहुत जल्द बड़ा धमाका करने जा रही है, टोयोटा बहुत जल्द Toyota Taisor लॉन्च करने जा रही है, इसके लॉन्चिंग के लिए 3 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है और ये टोयोटा टेजर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है. Toyota Taisor के बारे में हम आज विस्तार से चर्चा करेंगे.

Also Read: Holi 2024: होली के रंगों से कार को कैसे बचाएं?

टोयोटा ने अभी तक खुल कर इस एसयूवी के नाम का खुलासा नहीं किया है

टोयोटा ने अभी तक खुल कर इस एसयूवी के नाम का खुलासा नहीं किया है, जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका नाम अर्बन क्रूजर टेजर हो सकता है, मारुति फ्रोंक्स का अपडेटेड मॉडल होगा. इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. Taisor में नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. टोयोटा के मॉडल में मारुति कार की तरह ही शीट मेटल का प्रयोग किया जा रहा है. केवल सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स जैसे कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

Also Read: 103 वर्षीय महिला ने किया ‘डेंजरेस ड्राइविंग’, जुर्माने की जगह मिलेगा पदक

पावरट्रेन

बात करें इसकी पावरट्रेन की तो इसमें 1.2 लीटर की टर्बो इंजन होने की संभावना है, बात करें Fronx की तो उसमें 1.0 लीटर का टर्बो इंजन दिया गया है. पावरट्रेन टेजर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, क्यों मारुति Fronx अब एक लोकप्रिय मॉडल बन चुका और इसके ग्राहक पावरट्रेन की वजह से इसे पसंद करते हैं ऐसे में टेजर में मौजूद पावरफुल पावरट्रेन इसे ronx से भी लोकप्रिय बना देगा. टोयोटा लाइन-अप की ये पहली टर्बो-पेट्रोल मोटर हो सकती है. इसके साथ में इसके हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट भी आने वाले हैं. वहीं, फ्रोंक्स में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी है.

फिलहाल इसके प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है

बात करे टेजर को टक्कर देने वाली कारों की तो इसका मुकाबला Fronx के अलावा डई वेन्यू, महिंद्रा XUV 300 और टाटा नेक्सन से होगा. टोयोटा का यह मॉडल 3 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसके प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है.

Also Read: EMP स्कीम ने Tesla के लिए भारत में खोल दिए दरवाजे, जल्द होगी एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें