20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मॉल फैमिली की मिनी फॉर्च्यूनर है ये Toyota SUV Car, दमदार इंजन और रेंज भरपूर

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड कार सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है. हाइराइडर 5 सीटर एसयूवी कार है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारत में छोटे परिवार के लिए मिनी फॉर्च्यूनर कही जाती है. कंपनी ने 5-सीटर इस कार को सितंबर 2023 के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. यह हाईब्रिड एसयूवी कार है, जो छोटे परिवार के बीच काफी पसंद की जा रही है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है. इसमें दमदार इंजन दिया है, जिसके बल पर यह कार भरपूर माइलेज का दावा करती है. अब अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसके फीचर्स और खासियत के बारे में जानना बेहद जरूरी है. आइए, इस एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) के बारे में जानते हैं.

Toyota Urban Cruiser Hyryder:प्राइस

बताते चलें कि भारत के एक्स-शोरूम में Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी कार की कीमत 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये के बीच है. इसका टॉप वेरिएंट 19.74 लाख रुपये में मिलता है. यह एसयूवी कार मिडिल क्लास छोटी फैमिली के बजट में फिट बैठती है. यह कार कुल चार वेरिएंट ई, एस, जी और वी में आती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 5 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें पांच सवारियां आराम से बैठकर सफर पूरा कर सकते हैं.

Toyota Urban Cruiser Hyryder: कलर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड कार सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें कैफे व्हाइट, एंटाइसिंग सिल्वर, गेमिंग ग्रे, स्पोर्टिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक, कावे ब्लैक, स्पीडी ब्लू, स्पोर्टिंग रेड के साथ मिडनाइट ब्लैक, एंटाइसिंग सिल्वर के साथ मिडनाइट ब्लैक, स्पीडी ब्लू के साथ मिडनाइट ब्लैक और कैफे व्हाइट के साथ मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है.

Also Read: कार नहीं फुल पावरहाउस है Toyota की ये फेसलिफ्ट कार

Toyota Urban Cruiser Hyryder: इंजन और ट्रांसमिशन

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन की च्वॉइस मिलती है. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 116पीएस की पावर जेनरेट करता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, इसका माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन 102पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की च्वॉइस मिलती है. माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिएन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखा गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स में माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसका माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.

Also Read: टाटा नैनो से भी छोटी है Yakuza Karishma, हीरो करिज्मा से भी कम दाम

Toyota Urban Cruiser Hyryder: फीचर्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टोयोटा ने इस कार में हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इस हाइब्रिड कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें