उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक भयानक घटना सामने आयी है जहां एक CNG कार में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, ये घटना जानी थाना क्षेत्र की है जहां कल रात करीब 9 बजे CNG कार में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया, “दिल्ली से कार से यात्रा कर रहे चार लोग जानी थाना क्षेत्र में रात करीब 9 बजे जिंदा जल गए.” अधिकारी ने बताया, “कार में सीएनजी किट लगी थी. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतकों की पहचान करने और उनके परिवारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.”
Tata Altroz Racer के लिए कुछ डीलरों ने बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च
घटना के कुछ ही घंटों बाद, पुलिस ने बताया कि उन्होंने उन चार लोगों की पहचान कर ली है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं, जिनकी एक दिन पहले सीएनजी कार में आग लगने से मौत हो गई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मरने वालों में ललित (20), उनकी मां रजनी (40), राधा (29) और कविता (50) शामिल हैं. सजवाण ने बताया कि ये लोग गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे. प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि सीएनजी में खराबी के कारण कार में आग लग गई. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
HYUNDAI के कारों की बिक्री में 7 प्रतिशत का इजाफा, इस एसयूवी की बिक्री ने सबको चौंकाया
CNG यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस जो एक बेहद ही ज्वलनशील गैस होती है. अगर कार में CNG की जरा सी लीकेज भी हो तो एक बड़े हादसे का रूप ले लेती है. कंपनी फिटेड CNG कारों में वाहन निर्माता कंपनियां सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए वाहनों का निर्माण करती हैं. लेकिन जिन कारों में बाजार से CNG फीटिंग कराया जाता है वो उतना सुरक्षित नहीं होता है. आमतौर पर CNG कार में लगने के कई कारण हो सकते हैं, ज्यादातर लोग कार के मेंटनेंस पर ध्यान नहीं देते हैं. कंपनी द्वारा निर्देशित समयानुसार वाहन की समय-समय पर जांच करना बेहद जरूरी होता है. पुरानी कारों में वायरिंग और अन्य पार्ट्स के पुराने हो जाने पर शॉर्ट सर्किट और लीकेज की समस्या बढ़ जाती है. कई बार ऐसे में मामलों में आग भी लगने का डर होता है.
KIA की 7.99 लाख वाली इस एसयूवी का कमाल, कंपनी की सेल्स में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी