23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Volkswagen की कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, 2.28 लाख तक की छूट

अगर आप Volkswagen की Taigun, Virtus और Taigun जैसी कारों को पसंद करते हैं तो इन्हें खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, इन तीनों कारों पर कंपनी 2.28 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

अगर आप Volkswagen की कार खरीदना चाहते हैं तो इससे शानदार मौका आपको नहीं मिलेगा. अगस्त के महीने वोक्सवैगन इंडिया अपनी रेंज पर 2.28 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. ये डिस्काउंट ताइगुन मिडसाइज़ एसयूवी (Taigun midsize SUV), वर्टस मिडसाइज़ सेडान (Virtus midsize sedan) और टिगुआन एसयूवी (Tiguan SUV) पर दिया जा रहा है.

Volkswagen Virtus: पर डिस्काउंट ऑफर

Hyundai Verna, Honda City और Skoda Slavia को टक्कर देने वाली Volkswagen की इस कार पर इस महीने कुल 1.25 लाख रुपये तक की छूट और लाभ मिल रहे हैं. यह सबसे ज़्यादा छूट मिड-स्पेक 1.0 TSI हाईलाइन AT वेरिएंट पर मिल रही है. वहीं, 1.5 TSI से लैस Virtus पर कुल 70,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है. वर्टस और ताइगुन में 115hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ उनके संबंधित मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी हैं. ताइगुन की तरह, वर्टस पर नकद छूट के कारण इसकी एंट्री एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से घटकर 10.90 लाख रुपये हो गई है.

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बेहतरीन बाइक्स

Volkswagen Taigun: पर डिस्काउंट ऑफर

Volkswagen Taigun के 2024 के मॉडल की बात करें तो वेरिएंट के आधार पर VW 1.0-लीटर TSI वर्जन पर 1.2 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है, जबकि 1.5 TSI मॉडल पर 1.87 लाख रुपये तक का लाभ दे रहा है. इस पर कुल 2.28 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. दरअसल, कैश डिस्काउंट के साथ एंट्री-लेवल Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से घटकर 10.90 लाख रुपये हो गई है. अगस्त 2024 में .

Honda की कारों पर दांव लगाने का सही वक्त, 95 हजार तक मिल रही है छूट

Volkswagen Tiguan: पर डिस्काउंट ऑफर

Volkswagen Tiguan हुंडई टक्सन और जीप कंपास को सीधी टक्कर देती है, इस कार पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, हालांकि यह छूट केवल 2023 में बने मॉडल पर ही मिलेगी. MY2024 टिगुआन पर इस महीने 1.25 लाख रुपये तक की कुल छूट मिल रही है. VW टिगुआन में एकमात्र 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो से जोड़ा गया है, जो VW की 4मोशन AWD तकनीक के ज़रिए सभी चार पहियों को चलाता है. पांच सीटों वाली इस एसयूवी की कीमत फिलहाल 35.17 लाख रुपये है.

Traffic Challan: बिना किसी गलती के कट जाए चालान, तो बचने के क्या हैं उपाय?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें