13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन को 21 अप्रैल को लॉन्च करेगी फॉक्सवैगन

Volkswagen Taigun 1.0 TSI GT Line: फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन एसयूवी कार के फ्रंट में मैकफर्सन सस्पेंशन और स्टैबिलाइजर बार और इसके रियर में ट्विटर बीम एक्सल दिया जा सकता है.

Volkswagen Taigun 1.0 TSI GT Line: लग्जरी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपने पुराने मॉडल टाइगन को 1.0 टीएसआई जीटी लाइन एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी में पूरे जोर-शोर के साथ जुटी हुई है. संभावना जाहिर की जा रही है कि कार निर्माता कंपनी 21 अप्रैल 2024 को अपनी इस नई कार को बाजार में लॉन्च कर देगी. हालांकि, फिलहाल भारतीय सड़कों पर इस कार की टेस्टिंग जारी है.

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन का इंजन

कार देखो डॉट कॉम के अनुसार, लग्जरी कार निर्माता अपनी नई टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन एडिशन में 999सीसी का 4 सिलेंडर 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो 5000 से 5500 आरपीएम पर 113.42 बीएचपी का अधिकतम पावर और 1750 से 4500 आरपीएम पर 178 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. इसमें 385 लीटर का बूट स्पेस और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 50 लीटर की हो सकती है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम तक हो सकता है. यह इंजन 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है.

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन का सस्पेंशन और ब्रेक्स

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन एसयूवी कार के फ्रंट में मैकफर्सन सस्पेंशन और स्टैबिलाइजर बार और इसके रियर में ट्विटर बीम एक्सल दिया जा सकता है. इसकी स्टीयरिंग फुल इलेक्ट्रिक होगी. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे. इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर में 17 इंच का अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे.

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन का डायमेंशन

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4221 एमएम, चौड़ाई 1760 एमएम और ऊंचाई 1612 एमएम होगी. इसमें बूट स्पेस 385 लीटर का होगा. इसका व्हील बेस 2651 एमएम, कर्ब ड्राइव 1255 एमएम और कुल वजन 1650 किलो होगा.

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन के फीचर्स

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन में स्टीयरिंग और रियर रीडिंग लैंप दिया जाएगा. इसके इंटीरियर में ग्रे स्टीचिंग के ब्लैक लैदरेट और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक हेडलाइनर, न्यू ग्लॉसी ब्लैक डैशबोर्ड, ग्रे स्टीचिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक स्टाइल्ड ग्रैब हैंडल्स और सनवाइजर मिल सकते हैं. इसके अलावा, इसमें फीचर्स के तौर पर अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, एलईडी हेडलाइट, ब्लैक ग्लोसी फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर ट्रैपेजोइडल विंग और डिफ्यूजर, डार्केंड लेड हेड लैंप, ब्लैक रूफ रेल्स, डोर मिरर हाउसिंग और विंडो बार, डार्क क्रोम डोर हैंडल्स, आर17 कैसिनो ब्लैक अलॉय व्हील्स, जीटी लाइन बैज, साइड और रियर में ब्लैक ‘टीएसआई’ बैज एटी रियर दिए जाएंगे.

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन की कीमत

अनुमान लगाया जा रहा है कि फॉक्सवैगन अपनी नई टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन एडिशन एसयूवी कार को 21 अप्रैल 2024 को बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत की बात करें, तो एक्स शोरूम में इसकी प्राइस 14.18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन का इंजन क्या है?

यह 999 सीसी का 4 सिलेंडर 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है, जो 113.42 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन की अनुमानित लॉन्च डेट कब है?

इस मॉडल को 21 अप्रैल 2024 को लॉन्च किए जाने की संभावना है।

इस कार का माइलेज क्या होगा?

यह कार 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

फॉक्सवैगन टाइगन 1.0 टीएसआई जीटी लाइन की कीमत क्या होगी?

इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 14.18 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।

इस एसयूवी में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?

इसमें ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें