Loading election data...

Volkswagen इन दो कारों की सेफ्टी करेगी और भी टाइट, सभी मॉडल्स में मिलेगा यह खास फीचर

Volkswagen Taigun Virtus Airbags : फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई इंडिया 2.0 रणनीति के तहत अपने वाहनों को लगातार उन्नत सुरक्षा मानकों के साथ पेश किया है. उसके टाइगुन एवं वर्टस मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली हुई है.

By Agency | June 5, 2024 6:03 PM
an image

Volkswagen Taigun Virtus Airbags : जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में बिकने वाले अपने टाइगुन एवं वर्टस मॉडल के सभी संस्करणों में छह एयरबैग मुहैया कराएगी. फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई इंडिया 2.0 रणनीति के तहत अपने वाहनों को लगातार उन्नत सुरक्षा मानकों के साथ पेश किया है. उसके टाइगुन एवं वर्टस मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली हुई है.

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, इंडिया 2.0 रणनीति के तहत पेश हमारी सभी कारों में अब शुरुआती संस्करणों से ही छह एयरबैग की पेशकश की जाएगी. इस तरह हम अधिक सुरक्षित परिवहन की तरफ अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहे हैं.

Volkswagen को भारत में कारोबार विस्तार के लिए ढूंढ रही है पार्टनर

भारत में प्रीमियम कार लाने की तैयारी में फॉक्सवैगन, बाजार में जमाएगी धाक

फॉक्सवैगन के अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने टाइगुन और वर्टस मॉडलों की बिक्री का एक लाख इकाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फॉक्सवैगन ने सितंबर, 2021 में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन को भारतीय बाजार में पेश किया था जबकि सेडान कार वर्टस को मार्च, 2022 में पेश किया गया था.

Exit mobile version