Xiaoma EV Car: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने साल 2024 की शुरुआत में ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार शाओमी एसयू7 को बाजार में लॉन्च किया है. अब चीन के बाजार में उसकी छोटी बहन शाओमा (Xiaoma) भी आ गई है. यह चीन की ही दूसरी कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर की कॉमेट ईवी को और भारत में टाटा टियागो ईवी को टक्कर देगी. यह स्मॉल इलेक्ट्रिक कार है, जो देखने में एमजी कॉमेट ईवी या फिर टाटा नैनो जैसी लगती है.
भारत में जल्द लॉन्च होगी बेस्ट्यून शाओमा
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी फर्स्ट ऑटो वर्क्स (एफएडब्ल्यू) ने अप्रैल 2023 में बेस्ट्यून ब्रांड के तहत शंघाई ऑटो शो शाओमा स्मॉल इलेक्ट्रिक को बाजार में पेश किया है. इस कार को बाजार में पेश करने का कंपनी का मकसद माइक्रो इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है. एफएडब्ल्यू के बेस्ट्यून शाओमा की चीन के बाजार में कीमत 30,000 से 50,000 युआन यानी करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपये के बीच है. संभावना जाहिर की जा रही है कि फर्स्ट ऑटो वर्क्स इसे जल्द ही भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में भी पेश कर सकती है.
शाओमा ईवी का इंटीरियर
फर्स्ट ऑटो वर्क्स ने बेस्ट्यून शाओमा को दो वेरिएंट में पेश किया है. इसमें हार्डटॉप और कन्वर्टिबल शामिल हैं. फिलहाल, चीन के कार बाजार में हार्डटॉप वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन थीम, डुअल-टोन कलर स्कीम दिया गया है. यह कलर स्कीम सीधे किसी एनिमेशन फिल्म की तरह दिखाई देती है. इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए गोल किनारों के साथ बड़े चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं. शाओमा में एयरोडायनामिक व्हील का इस्तेमाल किया गया है, जो रेंज बढ़ाने में काफी मदद करते हैं.
सिंगल चार्ज में 1200 किमी रेंज देती है शाओमा ईवी
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फर्स्ट ऑटो वर्क्स ने बेस्ट्यून शाओमा इलेक्ट्रिक कार को एमफएई प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसमें ईवी और रेंज एक्सटेंडर डेडिकेटेड चेसिस दिए गए हैं. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर नैट राइड-हेलिंग ईवी कार बनाई गई थी. इस कार में 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे रियर शाफ्ट पर इंस्टॉल किया गया है. इसमें लिथयम आयन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. शाओमा ईवी कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर करीब 1200 किलोमीटर की रेंज देती है.
Xiaoma EV कार कब लॉन्च हुई?
Xiaoma EV, जो कि शाओमी की छोटी बहन है, को 2024 की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया है।
Xiaoma EV की कीमत क्या है?
चीन में Xiaoma EV की कीमत 30,000 से 50,000 युआन, यानी लगभग 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपये के बीच है।
Xiaoma EV की रेंज कितनी है?
Xiaoma EV एक सिंगल चार्ज में लगभग 1200 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।
इसमें कौन से वेरिएंट उपलब्ध हैं?
Xiaoma EV को दो वेरिएंट में पेश किया गया है: हार्डटॉप और कन्वर्टिबल। फिलहाल, केवल हार्डटॉप वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Xiaoma EV में क्या खास फीचर्स हैं?
Xiaoma EV में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन कलर स्कीम, बड़े चौकोर हेडलाइट्स, और एरोडायनामिक व्हील शामिल हैं, जो रेंज बढ़ाने में मदद करते हैं।