Xiaomi SU7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही Tesla का खेल खत्म!

Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 की बुकिंग शुरू कर दी है और अब बहुत जल्द 800km रेंज वाली इस बहु-प्रतीक्षित कार का दीदार सड़कों पर होगा. इसके बेस मॉडल की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, जो सिंगल चार्ज में 668 किमी तक की रेंज देगा.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 11:59 AM
Xiaomi SU7 electric car
Xiaomi su7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही tesla का खेल खत्म! 6

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने लंबे इंतजार बाद अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 सेडान को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. ये एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है और चीन में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

Also Read: दुनिया की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार, भारत में लॉन्च के लिए तैयार!

Xiaomi su7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही tesla का खेल खत्म! 7

Xiaomi SU7 को ऐप की मदद से बुक किया जा सकता है. Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 से सस्ती है. इस की शुरुआती कीमत 215,900 युआन है वहीं अगर बात करें Tesla Modal-3 के शुरुआती कीमत की तो ये 245,900 युआन है. SU7 215,900 युआन से 299,900 युआन (लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर से 40,000 अमेरिकी डॉलर) के बीच लॉन्च किया गया है. अगर भारतीय रुपये में इसे कन्वर्ट किया जाए Xiaomi SU7 की कीमत 25 से 30 लाख रुपये होगी.

Xiaomi su7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही tesla का खेल खत्म! 8

Xiaomi SU7 शानदार फीचर्स से लैस है , इसकी लंबाई 4997 mm, चौड़ाई 1,963 mm, ऊंचाई 1455 mm और व्हीलबेस 3000 mm है. इसमें 19 इंच और 20 इंच के दो अलग-अलग व्हील साइज ऑप्शन होंगे. ये कार दो वैरिएंट में आ रही है, जिनमें से एक Lidar के साथ है और दूसरा Lidar के बिना है.

Also Read: Toyota Hiace EV सिंगल चार्ज में 300km चलने वाली बड़ी सवारी

Xiaomi su7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही tesla का खेल खत्म! 9

Xiaomi SU7 में HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद जो Xiaomi के स्मार्टफोन में भी देखने को मिलता है. Xiaomi SU7 के बेस मॉडल का वजन 1,980kg है. जहां वहीं टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलो है.

Xiaomi su7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही tesla का खेल खत्म! 10

इसके बेस मॉडल की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, Xiaomi SU7 का बेस मॉडल सिंगल चार्ज में 668 किमी तक की रेंज देगी. SU7 के टॉप मॉडल को एक बार चार्ज करने पर वो 800km का रेंज देगी, टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी है वहीं बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी लगी हुई है. Xiaomi आने वाले समय में एक नए V8 वेरिएंट को भी पेश करेगी, जिसे 150kW क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर तक का रेंज देगा.

Also Read: PM Modi के काफिले से 3 बख्तरबंद गाड़ियां आउट, जानें क्या है वजह?

Exit mobile version