Upcoming Cars In June: जून का महीना ऑटोमोबिल इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इस महीने कई नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग होने वाली है. 2022 में हमने बहुत सारे नए लॉन्च देखे हैं. जून का महीना भी हमारे लिए कई नए कार लेकर आने वाला है. इस महीने हमे कुछ बिलकुल ही नए मॉडल्स और कुछ फेसलिफ्ट मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे. इस लिस्ट में Volkswagen Virtus,Mahindra Scorpio-N,Citreon C3,New Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue Facelift जैसे कार शामिल हैं.
Volkswagen Virtus 9 जून को लॉन्च की जाएगी। इसे Vento के अपग्रेडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा रहा है, Virtus में 25.65cm VW प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8 स्पीकर का सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें 1.0L 3 पॉट TSI और 1.5L 4 सिलेंडर TSI इंजन दिया गया है.
Mahindra अपने Scorpio N को ‘The Big Daddy of SUV’ के नाम से भारत में लॉन्च कर रहा है. इसे स्कॉर्पियो के ऑनगोइंग मॉडल के प्रीमियम वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा रहा है. इसमें XUV700 के जैसे ही 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन होने की संभावना है.
C5 के बाद C3 Citroen की तरफ से भारत में आने वाली दूसरी गाड़ी है. इस आकर को SUV की डिजाइन किया गया है. जून के महीने में इस कार को लॉन्च किया जाने वाला है. इस कार को Maruti Ignis और Tata Punch के राइवल के रूप में उतारा गया है. इस कार में आपको जबरदस्त डिजाइनिंग एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे.
Maruti की यह गाड़ी कॉम्पैक्ट SUV रेंज में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है. कंपनी इसके नए वेरिएंट से Vitara शब्द को हटाकर इसे Maruti Suzuki Brezza के नाम से लॉन्च करने वाली है. इस कार में कंपनी ने 9 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सुनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए हैं.
Hyundai की Venue जल्द ही अपने फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च की जाएगी. यह कार कॉम्पैक्ट SUV की केटेगरी में आती है. इसमें कंपनी ने नया फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, और नए टेल लाइट्स दिए हैं. इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसमें आपको 1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.