CCI ने Google पर लगाया 1338 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है मामला
Google पर कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने करीबन 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. आखिर Google के साथ ऐसा क्यों हुआ चलिए जानते हैं विस्तार से.
CCI Fined Google: गूगल के बारे में हम सभी जानते हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है. हाल ही में एक खबर आयी है कि CCI (कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने गूगल पर करीबन 1,338 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो CCI ने यह जुर्माना Google पर अपनी मजबूत स्थिति का गलत इस्तेमाल करने के लिए लगाया गया है. CCI के प्रमुख ने फिलहाल Google को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और उन्हें बंद करने का आदेश दिया है.
Google को मिले निर्देश
कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने गूगल को निर्देश देते हुए गलत कारोबारी गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया है. CCI ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल रिपोर्ट में Google को निर्धारित समय के अंदर अपने काम काज के तरीके को सुधारने के आदेश दिए गए हैं. CCI ने अपने Twitter हैंडल में एक पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि- Android मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम में बाजार में अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाने के लिए लगाया गया है.
जुर्माना लगने के पीछे क्या है वजह
आप सभी जानते हैं कि Google ही Android स्मार्टफोन्स को नियंत्रित करता है और इसके साथ ही अन्य कंपनियों को भी इसके लिए लाइसेंस मुहैय्या कराता है. Google के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप का इस्तेमाल OEMs यानी ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर अपने मोबाइल डिवाइस के लिए करते हैं. फिलहाल ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम और ऐप को लेकर कई तरह के एग्रीमेंट्स किया जा रहा है. इस अग्रीमेंट को मोबाइल एप्लिकेशन डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (MADA) के नाम से जाना जाता है.
इससे पहले भी लग चुका है जुर्माना
ये पहली बार नहीं है जब Google पर इस तरह का जुर्माना लगाया गया है. CCI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले साल 2018 में भी Google पर 135.86 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. पिछले बार भी Google पर अपनी स्थिति का गलत इस्तेमाल करने के लिए ही लगाया गया था. जानकारी के लिए बता दें साल 2013, 2014 और 2015 में भारत में अर्जित औसत इनकम का 5 प्रतिशत था.