32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

OMG: Electric Scooter का कटा चालान! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या कभी आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान काटने की खबर सुनी है? जी हां, हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमे सामने आया है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान कटा है वह भी प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट न होने की वजह से. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से

Audio Book

ऑडियो सुनें

Electric Scooter Challan: देश में बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. आप अगर सड़क पर निकल चारों तरफ देखें तो आपको सड़क पर ढेर सारे इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल जाएंगे. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने के पीछे कुछ मुख्य कारण है.

पहला कारण ये फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में जेब पर किफायती पड़ते हैं. मतलब इनको चलाने के लिए आपको फ्यूल भराने की जरुरत नहीं पड़ती जिस वजह से आपके जेब पर बोझ कम हो जाता है. दूसरी वजह की बात करें तो यह पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा साबित होता है क्योंकि, इसमें बिलकुल भी प्रदुषण नहीं होता है. वैसे तो इलेक्ट्रिक वाहनों का चालान जल्दी नहीं कटता है लेकिन, हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमे पता चल है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटर का चालान काटा है वह भी इसलिए क्योंकि उसके पास प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं था.

Also Read: लॉन्च हुआ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 125KM
प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण कटा चालान

यह घटना केरल की है. केरल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि राइडर के पास वैलिड प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUC) नहीं था. बता दें प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट न होने की वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 250 रुपये का चालान काट दिया गया है.

सोशल मीडिया साइट्स पर इस घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान कटा है वह 2018 में लॉन्च की गयी Aether 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर है. वायरल हो रही तस्वीर में पता चलता है कि यह चालान मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213(5)(E) के तहत काटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels