Chandra Grahan, Lunar Eclipse 2022 LIVE Streaming : भारत के लिए साल 2022 खगोलीय घटनाओं के लिहाज से अद्भुत साबित हो रहा है. दीपावली के एक दिन बाद सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) का अनूठा नजारा लोगों ने देखा था और अब चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) लगने जा रहा है. साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण 8 नवंबर को दिखाई देगा. भारत के अलावा, इसे दूसरे एशियाई देशों, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी और पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों, दक्षिणी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा. यह कुछ भागों में पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, वहीं कुछ हिस्सों में आंशिक चंद्र ग्रहण ( Partial Lunar Eclipse) होगा. आइए जानते हैं भारत के विभिन्न राज्यों में कब, कहां, कितने बजे दिखेगा चंद्र ग्रहण-
चंद्रग्रहण 2022 की तारीख और समय
भारत में चंद्रग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. यह साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) और गुरु नानक देव जी की जयंती (Guru Nanak Dev Birthday) भी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, देश में चंद्रग्रहण की शुरुआत शाम 5:32 बजे से होगी और यह शाम 6:18 बजे तक रहेगा. यानी चंदग्रहण का समय लगभग 46 मिनट का होगा.
Also Read: WhatsApp पर आया नया Communities फीचर; वीडियो कॉल पर 32, तो ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 लोग
चंद्रग्रहण भारत में कहां-कहां दिखाई देगा?
8 नवंबर 2022 को भारत में चंद्रग्रहण का नजारा देश के पूर्वी भागों में दिखाई देगा. वहीं, बाकी हिस्सों में आंशिक चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा. पटना, रांची, कोलकाता, सिलीगुड़ी और गुवाहाटी में चंद्रग्रहण का नजारा साफ तौर पर देखा जा सकेगा. बात करें विदेशों की, तो बीजिंग, सिडनी, मेलबर्न, जकार्ता, वाशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क सिटी, लॉस एंजिलिस, शिकागो, मैक्सिको सिटी, कनाडा, ब्राजील, टोक्यो, मनीला, काठमांडू में चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा.
चंद्र ग्रहण कब दिखेगा?
8 नवंबर 2022 को भारत के पूर्वी भाग में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा और अन्य राज्यों में आंशिक चंद्र ग्रहण नजर आयेगा. भारत के प्रमुख शहरों में चंद्र ग्रहण शुरू होने और समाप्त के समय की बात करें, तो कोलकाता में चंद्रग्रहण शाम 4:52 बजे से दिखेगा. देश के पूर्वी हिस्से में स्थित शहरों- अगरतला, कोहिमा, गुवाहाटी के लिए लगभग 4:30 बजे देखा जा सकता है. वहीं, श्रीनगर में आधे से ज्यादा ग्रहण लगा हुआ चंद्रमा 5:31 बजे नजर आयेगा. नयी दिल्ली में लगभग 5:31 बजे आंशिक ग्रहण का अनुभव होगा. बेंगलुरु में आंशिक चंद्रग्रहण 5:57 बजे नजर आयेगा. मुंबई इसे लगभग 6:03 बजे देखा जा सकता है.
Lunar Eclipse या चंद्र ग्रहण से जुड़ी खास बातें
चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में चला जाता है. यह तभी हो सकता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाएं. 8 नवंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण को देखने के लिए किसी विशेष निर्देश का पालन करने की आवश्यकता नहीं है. आप चंद्र ग्रहण को अपनी नग्न आंखों से ही देख सकते हैं. ऐसा अनुमान है कि 2.7 अरब लोग दुनियाभर में इस चंद्रग्रहण को देख पाएंगे. भारत में शाम 5:31 बजे से इसकी शुरुआत होगी और शाम 6:18 बजे यह खत्म होगा. लगभग 46 मिनट तक यह चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा. इसके लिए स्पेशल ग्लास की जरूरत नहीं है. बेहतर दृश्य के लिए आप दूरबीन या टेलीस्कोप का उपयोग कर सकते हैं. अगर आपके पास यह सुविधा नहीं है, तो आप चंद्र ग्रहण को ऑनलाइन देख सकते हैं, जब नासा और कई दूसरे संगठन इसे लाइव स्ट्रीम करते हैं. इस लिंक https://youtu.be/BjKUlaGmE2g पर क्लिक करके भी चंद्रग्रहण को लाइव ऑनलाइन देखा जा सकता है.