ChatGPT Android App Launched: कई महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार ChatGPT के एंड्रॉइड ऐप को स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें चैटजीपीटी को आईओएस यूजर्स के लिए करीबन दो महीने पहले ही लॉन्च कर दिया गया था. लॉन्च होने के बाद से ही यह प्लैटफॉर्म दुनियाभर में काफी तेजी से लोकप्रिय और प्रसिद्ध हो गया है. पूरी दुनिया में काफी तेजी से प्रचलन में आने के बाद अब ChatGPT के Android App को भारत, अमेरिका, ब्राजील और बांग्लादेश में डाउनलोड के लिए अवेलेबल करा दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल इस एंड्राइड ऐप को पूरे दुनियाभर में डाउनलोड के लिए अवेलेबल नहीं कराया गया है. कंपनी इसे अलग-अलग फेज में अलग-अलग जगहों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराने वाली है. तो चलिए ChatGPT के एंड्रॉइड ऐप के बारे में डिटेल से जानते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें ChatGPT एक ओपन डिसेंट्रलाइजेशन सिस्टम है, जो काफी विशाल लैंग्वेज डेटा का इस्तेमाल करके वाक्यों को ट्रेन करती है. यह एक खास तरह का लैंग्वेज मॉडल है, जिसका इस्तेमाल लैंग्वेज कम्युनिकेशन के एरिया में किया जा सकता है. ChatGPT का डिसेंट्रलाइजेशन यूजर्स से प्राकृतिक भाषा में संवाद करने की अनुमति देता है, जिससे विचार-विमर्श और समस्या का समाधान निकालना काफी आसान हो जाता है. ChatGPT का निर्माण ओपनएआई (OpenAI) ने किया है, जो विश्व के सबसे प्रसिद्ध और एक्टिव लैंग्वेज मॉडलों में से एक है. बता दें इसका इस्तेमाल कम्युनिकेशन, सोल्यूशन, एजुकेशन, प्रोडक्टिविटी, और अन्य क्षेत्रों में भी होता है.
Also Read: CAIT और Meta ने मिलकर लॉन्च किया व्हाट्सएप से व्यापार, 10 मिलियन व्यापारियों को मिलेगी ट्रेनिंग
ChatGPT की शक्ति उसके संवादक क्षमता में निहित है, जो यूजर्स के प्रश्नों का सही और सटीक जवाब देने की क्षमता रखता है. यह अद्भुत शक्ति उसे यूजर्स के लिए अनमोल बनाती है, क्योंकि वे इससे सीधे और सरल भाषा में बातचीत कर सकते हैं, बिना तकलीफ के और विस्तार में। सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्तर पर, ChatGPT का इस्तेमाल इंटरनेट सर्च, चैट-बॉट्स, हेल्प डेस्क, लैंग्वेज ट्यूटोरियल्स, और लैंग्वेज चैट से सम्बंधित अन्य कई क्षेत्रों में होता है. इसकी संवादक क्षमता और सुगमता ने लोगों को हाई लेवल लैंग्वेज चैट का आनंद उठाने में मदद की है और इसे एक एक्सीलेंट टेक्निकल उपाय के रूप में स्थापित किया है.
OpenAI की योजनाओं पर बात करें तो कंपनी का प्लान इसएंड्रॉइड ऐप को आने वाले हफ़्तों के दौरान अलग-अलग मार्केट में एक्सपैंड करने का है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस ऐप को iOs यूजर्स के लिए करीबन 2 महीने पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन अब Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कराये जाने के बाद लाखों यूजर्स भी इस ऐप का आनंद अपने स्मार्टफोन पर उठा सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें यह एक फ्री टू यूज ऐप है और यूजर की हिस्ट्री को विभिन्न डिवाइसेज में सिंक भी कर सकता है. शायद आ पाँते हों कि ChatGPT AI टूल को पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से ही इसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. खास बात यह भी है कि लॉन्च किये जाने के चार महीनों के अंदर ही इसने 100 मिलियन यूजर्स हासिल कर लिए थे जिसकी वजह से यह ऐसा करने वाला सबसे फ़ास्ट इंटरनेट एप्लीकेशन के रूप में सामने आया. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस चैटबॉट को GPT3.5 और GPT 4.0 पर बनाया गया है.
Also Read: Samsung Galaxy Unpacked 2023: आज लॉन्च होंगे Galaxy Z Flip 5 और Watch 6, यहां देखें लाइव इवेंट