ChatGPT आ रहा आपके एंड्रॉयड फोन पर, ऐप की लॉन्चिंग अगले हफ्ते, गूगल प्‍ले स्‍टोर पर ऐसे करें प्री-ऑर्डर

chatgpt app for android launch date - सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के नेतृत्व वाली कंपनी ने मई में आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए अपना पहला मोबाइल ऐप लॉन्च किया और अब चैटजीपीटी के एंड्रॉयड ऐप की बारी है.

By Rajeev Kumar | July 22, 2023 5:33 PM
an image

ChatGPT App for Android : टेक जाएंट माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्टार्टअप ओपन एआई (OpenAI) अगले सप्ताह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैटजीपीटी का ऐप (ChatGPT App) लॉन्च करेगा. ओपन एआई ने नवंबर 2022 में चैटजीपीटी लॉन्च कर टेक जगत में क्रांति ला दी थी. सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के नेतृत्व वाली कंपनी ने मई में आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए अपना पहला मोबाइल ऐप लॉन्च किया और अब चैटजीपीटी के एंड्रॉयड ऐप की बारी है.

OpenAI ने ट्वीट कर शेयर की जानकारी

सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित ओपन एआई ने शनिवार को घोषणा की कि वह अगले सप्ताह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैटजीपीटी नामक अपना लोकप्रिय एआई चैटबॉट लॉन्च करेगा. मुफ्त आईओएस ऐप द्वारा आईफोन्‍स में चैटबॉट लाने के कुछ महीनों बाद एंड्रॉयड ऐप के लिए चैटजीपीटी लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, एंड्रॉयड के लिए चैटजीपीटी का ऐलान! ऐप अगले सप्ताह यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, और आप आज से गूगल गू प्‍ले स्‍टोर पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

ChatGPT एंड्रॉयड ऐप में क्या होगा खास?

OpenAI ने आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप पेश करने के बाद इस चैटबॉट के ऐप को अगले हफ्ते एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए लॉन्च करने का ऐलान किया है. आप आज से इस ऐप को गूगल गू प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन का प्री-रजिस्टर बटन गूगल प्ले-स्टोर पर लाइव हो गया है. इसमें यूजर्स को वेब वर्जन वाले फीचर्स मिलेंगे. चैटजीपीटी के एंड्रॉयड ऐप की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें यूजर ऐप्लिकेशन में चैट हिस्ट्री देखने के साथ उसे डिसेबल कर पाएंगे. इसके साथ ही, यूजर्स को इस प्लैटफॉर्म पर मैथ्य कैलक्युलेशंस से लेकर कंप्यूटर कोड्स तक रिव्यू करने की सुविधा मिलेगी.

ChatGPT एंड्रॉयड ऐप के लिए प्री-रजिस्टर कैसे करें?

सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Play Store खोलना है. यहां पर आपको सर्च बार में अंग्रेजी में चैटजीपीटी टाइप कर सर्च करना है. अब ‘इंस्टॉल करें’ पर टैप करना है. अब आपको एक डायलॉग बॉक्स नजर आयेगा. इसमें बताया जाएगा कि ऐप उपलब्ध होने पर आपकी डिवाइस में ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो जाएगा. यही नहीं, ऐप उपलब्ध होने पर आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर स्वचालित रूप से डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. वहीं, अगर आप ऐप उपलब्ध होने पर मैन्युअल रूप से ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आप automatic install टॉगल को ऑफ करने का ऑप्शन भी आपके पास है.

Also Read: ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने आया Meta का AI लैंग्वेज मॉडल Llama2

कंपनी ने हाल ही में रिलीज किया नया फीचर

OpenAI ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चैटजीपीटी में कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर ऐड किया है. इस नये फीचर की खासियत यह है कि इसके आने से अब प्लैटफॉर्म यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब को उनके अनुसार कस्टामाइज करेगा. इसके साथ ही, यूजर्स को फीचर में प्रायोरिटी सेट करने की भी सुविधा मिलेगी, जिनका चैटजीपीटी सवाल का जवाब देते समय ध्यान रखेगा. ओपनएआई ने कहा है कि कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर आने से अब चैटजीपीटी स्मार्ट हो गया है. यह यूजर को जवाब देते समय उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेगा. इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को बार-बार अपनी प्रायोरिटी सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर को यूके और ईयू को छोड़कर अन्य देशों में रिलीज किया गया है. यह सुविधा प्लस प्लान वाले चुनिंदा यूजर के लिए उपलब्ध है. आने वाले दिनों में कंपनी यह नया फीचर सभी स्टेबल प्लस यूजर्स के लिए रिलीज करेगी.

Exit mobile version