ChatGPT Data Leak: एक लाख से ज्यादा चैटजीपीटी अकाउंट्स का डेटा लीक, लिस्ट में भारत टॉप पर
ChatGPT Data Leak - चैटजीपीटी के इस डेटा लीक में भारत के यूजर्स की भी निजी जानकारी शामिल है. रिपोर्ट की मानें, तो जानकारी चुरानेवालों ने एशिया पैसिफिक क्षेत्र के यूजर्स को अपना सबसे ज्यादा शिकार बनाया है.
ChatGPT Data Leak : चैटजीपीटी अपने लॉन्च के बाद से ही दुनियाभर में छाया हुआ है. लोग इसके साथ तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. कई लोग इसमें अकाउंट बनाकर अपने काम में भी इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि कोई तकनीक चर्चा में आती नहीं कि हैकर्स उसे टारगेट कर लेते हैं. अफसोस की बात है कि ChatGPT भी इससे अछूता नहीं रह गया है. साइबर सिक्योरिटी कंपनी ग्रुप-IB की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा चैटजीपीटी अकाउंट हैक किये जा चुके हैं.
भारतीय यूजर्स भी प्रभावित
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Group-IB की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए डेटा का इस्तेमाल साइबर क्राइम में हो सकता है. ChatGPT के इस डेटा लीक में भारत के यूजर्स की भी निजी जानकारी शामिल है. इसमें करीब 12,632 भारतीय ChatGPT यूजर्स का डेटा शामिल है. रिपोर्ट की मानें, तो जानकारी चुरानेवालों ने एशिया पैसिफिक क्षेत्र के यूजर्स को अपना सबसे ज्यादा शिकार बनाया है. यह डेटा जून 2022 से मई 2023 के बीच का है, जिसके मुताबिक हैक हुए अकाउंट्स में 40 प्रतिशत से ज्यादा एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर मिडिल ईस्ट-अफ्रीका जबकि तीसरे नंबर पर यूरोप है.
Also Read: ChatGPT के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने PM Modi से मिलकर AI Regulation पर कही यह बातडार्क वेब पर हुई डेटा की डील
रिपोर्ट्स की मानें, तो साइबर अटैकर्स ने चैटजीपीटी यूजर्स का डेटा डार्क वेब मार्केटप्लेस पर बेचा भी है. एआई चैटबॉट की काबिलियत काफी शानदार है, लेकिन इसके कुछ खतरे भी सामने आते हैं. आपको मालूम होगा कि दुनियाभर के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और राजनेता चैटजीपीटी के खतरों के प्रति लगातार आगाह कर रहे हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क ने चैटजीपीटी को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेशन बनाने पर जोर दिया है.