Loading election data...

240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स

Sasta Recharge Plan - इस प्लान में मंथली प्लान की तुलना में ज्यादा डेटा और कॉलिंग के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके साथ ही पैसों की भी बचत होती है. यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 8:06 PM
undefined
240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स 7

Cheaper Affordable Recharge Plan: टेलीकॉम मार्केट में जियो, एयरटेल, वोडा-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियाें के एक दिन से लेकर एक साल तक के रीचार्ज प्लान मौजूद हैं.

240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स 8

सामान्यत: लोग मंथली रीचार्ज प्लान को अहमियत देते हैं. वहीं, तिमाही, छमाही और सालाना प्लान से तुलना करने पर मंथली प्लान महंगे पड़ते हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान सस्ते. इन प्लान्स में कम खर्च में ज्यादा दिनों की वैधता मिल जाती है.

240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स 9

एक ऐसा ही प्लान 719 रुपये में आता है. इस प्लान में मंथली प्लान की तुलना में ज्यादा डेटा और कॉलिंग के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके साथ ही पैसों की भी बचत होती है. यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.

240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स 10

भारती एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. साथ ही, इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है.

240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स 11

यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें डेली 100 SMS, ऐप एक्सक्लूसिव 2 जीबी फ्री डेटा कूपन, Xstream ऐप, फ्री हैलो ट्यून, Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.

240 रुपये महीने के खर्च पर यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा ऑर कॉलिंग बेनिफिट्स 12

719 रुपये वाले इस प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है. इसकी तुलना 265 रुपयेवाले प्लान से करें, तो 265 रुपयेवाले मंथली प्लान में 1 जीबी डेली डेटा मिलता है. ऐसे में एयरटेल का 719 रुपये वाला प्लान कहीं ज्यादा फायदेमंद है.

Next Article

Exit mobile version