Cheaper Affordable Recharge Plan: भारत में लोग सामान्यत: मंथली रीचार्ज प्लान को अहमियत देते हैं. वहीं, तिमाही, छमाही और सालाना प्लान से तुलना करें तो मंथली प्लान महंगे पड़ते हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान सस्ते. इन प्लान्स में कम खर्च में ज्यादा दिनों की वैधता मिल जाती है. एक ऐसा ही प्लान 719 रुपये में आता है. इस प्लान में मंथली प्लान की तुलना में ज्यादा डेटा और कॉलिंग के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके साथ ही पैसों की भी बचत होती है. यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.
Airtel का 719 रुपये वाला प्लान क्या-क्या ऑफर करता है?
भारती एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. साथ ही, इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में Xstream ऐप, फ्री हैलो ट्यून और Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके साथ ही, ऐप एक्सक्लूसिव 2 जीबी फ्री डेटा कूपन भी दिया जाता है. इसके साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.
Best Recharge Plan क्यों और कैसे है यह?
भारती एयरटेल के 719 रुपये वाले इस प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है. अगर हम इस प्लान की तुलना 265 रुपये वाले प्लान से करें, तो 265 रुपये वाले मंथली प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है. इस तरह देखें, तो एयरटेल यूजर्स 719 रुपये वाला प्लान सब्सक्राइब कर इसके तहत 240 रुपये खर्च कर 265 रुपये वाले मंथली प्लान की तुलना में हर माह 14 जीबी डेटा ज्यादा पाएंगे. इसके साथ ही पैसे भी बचेंगे.