Loading election data...

64MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया यह धांसू स्मार्टफोन, कीमत Rs 12,999 से शुरू

Tecno Camon 17, Camon 17 Pro Price, Features, Specs: स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी टेक्नो ने कैमन सीरीज के दो नये स्मार्टफोन कैमन 17 और कैमन 17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी, पंच होल डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और कैमन 17 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 8:50 PM

Tecno Camon 17, Camon 17 Pro Price, Features, Specs: स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी टेक्नो ने कैमन सीरीज के दो नये स्मार्टफोन कैमन 17 और कैमन 17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी, पंच होल डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और कैमन 17 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

Tecno Camon 17 के फीचर्स

  • Display : 6.60-inch (720×1600)

  • OS : Android 11

  • Processor : MediaTek Helio G85 SoC

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 48MP + 2MP + AI

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • Battery : 5000mAh

Tecno Camon 17 Pro के फीचर्स

  • Display : 6.80-inch (1080×2460)

  • OS : Android 11

  • Processor : MediaTek Helio G95 SoC

  • Front Camera : 48MP

  • Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • RAM : 8GB

  • Storage : 256GB

  • Battery : 5000mAh

Also Read: 48MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ आया Vivo Y72 5G, जानिए कीमत और खूबियां
Tecno Camon 17, Camon 17 Pro price & availability

कैमन 17 प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है. यह फोन आर्कटिक डाउन कलर वेरिएंट में में मिलेगा. कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसके साथ 1,999 कीमत वाले फ्री बड्स 1 दे रही है. साथ ही, HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, कैमन 17 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है. यह फ्रॉस्ट सिल्वर, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. दोनों डिवाइस 26 जुलाई से अमेजन इंडिया (Amazon India) पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन; जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स की पूरी डीटेल

Next Article

Exit mobile version