Sasta Smartphone: 10 हजार से कम में आनेवाले ये स्मार्टफोन्स फीचर्स में हैं दमदार

Budget Smartphone Under 10000 - हम आपको ऐसे फोन्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है. इस लिस्ट में Redmi A2, Realme Narzo 50i Prime, Itel A60s और Lava Yuva 2 Pro जैसे ऑप्शंस मिलेंगे.

By Rajeev Kumar | July 30, 2023 1:48 PM

Affordable Smartphone Under 10000 : नया स्मार्टफोन खरीदना है और बजट कम है तो हम आपको कुछ बढ़िया ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं. हम आपको ऐसे फोन्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है. इस लिस्ट में Redmi A2, Realme Narzo 50i Prime, Itel A60s और Lava Yuva 2 Pro जैसे ऑप्शंस मिलेंगे. ये हैंडसेट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन अमेजन पर उपलब्ध हैं. आइए जानें इन स्मार्टफोन्स की खूबियों और कीमत के बारे में. ध्यान रहे कि अलग – अलग बाजार के आधार पर कीमतों में थोड़ा – बहुत अंतर संभव है –

Redmi A2 Price & Features

रेडमी का यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रॉसेसर से लैस है. इसकी रैम को 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 5,699 रुपये है.

Also Read: OnePlus Nord CE 2 Lite vs Nord CE 3 Lite 5G: कंपनी एक, कीमत और फीचर्स भी लगभग समान, दोनों में कौन किस पर भारी?

Realme Narzo 50i Prime Price & Features

रियलमी का यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T612 प्रॉसेसर से लैस है. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Lava Yuva 2 Pro Price & Features

लावा के इस फोन में 7 जीबी तक की एक्सपैंडेबल रैम दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 37 प्रॉसेसर से लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच दी गई है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है.

Also Read: 6GB रैम और 5200mAh बैटरी के साथ आया Honor X6a, बजट स्मार्टफोन की ये खूबियां हैं खास

Itel A60s Price & Features

आईटेल के इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है. फोन में 8 जीबी तक एक्सपैंडेबल रैम दिया गया है. इसमें 8 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version