Cheapest Automatic Car: देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार, जानें फीचर्स की डीटेल
Cheapest AMT Car: अगर आपको भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली किफायती कार की तलाश है, तो हम आपको बताते हैं कम बजट में आनेवाली देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार के बारे में-
Cheapest Automatic Car: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. ये गाड़ियां मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों की तुलना में महंगी होती हैं. यही वजह है कि पसंद होने के बावजूद लोग इन कारों को नहीं खरीद पाते. अगर आपको भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली किफायती कार की तलाश है, तो हम आपको बताते हैं कम बजट में आनेवाली देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार डैटसन रेडी गो (Datsun Redi GO 1.0 T) के बारे में-
Datsun Redi GO 1.0 T Model Engine, Transmission & Mileage
डैटसन रेडी गो ऑटोमैटिक में 999 सीसी का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 67.05 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह डैटसन रेडी गो 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है.
Also Read: Maruti Alto के लिए मुसीबत बना 6 एयरबैग का नया नियम, बढ़ सकती हैं कीमतें
Datsun Redi-GO 1.0 T Model Features
डैटसन रेडी गो के टॉप मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एेपल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
Datsun Redi-GO 1.0 T Model Price, Colours
डैटसन गो को कंपनी ने 6 कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें सैंडस्टोन ब्राउन, ब्लेड सिल्वर, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट शामिल हैं. डैटसन गो एएमटी टॉप वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4,95,500 रुपये है, जो ऑन रोड लगभग 5,40,500 रुपये चली जाती है.