21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम EMI पर, फायदेमंद है ऑफर

affordable bike, TVS Radeon: TVS मोटर इंडिया ने हाल ही में कम्यूटर सेगमेंट की अपनी पॉपुलर बाइक Radeon का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. इस बाइक का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor Plus से है.

Undefined
Tvs radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम emi पर, फायदेमंद है ऑफर 7

TVS मोटर इंडिया ने हाल ही में कम्यूटर सेगमेंट की अपनी पॉपुलर बाइक Radeon का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. इस बाइक का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor Plus से है.

Undefined
Tvs radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम emi पर, फायदेमंद है ऑफर 8

Radeon एक किफायती बाइक है, जिसका मेंटेनेंस का खर्चा भी काफी कम आता है और यह माइलेज भी बेहतर देती है. ऐसे में इन बाइक को काफी पसंद किया जाता है.

Undefined
Tvs radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम emi पर, फायदेमंद है ऑफर 9

टीवीएस मोटर इंडिया ने अपनी इस बाइक पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. इसके तहत आप इस बाइक को कम डाउनपेमेंट और ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं. आइए जानें ऑफर डीटेल-

Undefined
Tvs radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम emi पर, फायदेमंद है ऑफर 10

TVS Radeon बाइक को आप 14,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. इस बाइक पर मात्र 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर फाइनेंस ऑफर भी है. इसकी ईएमआई 1,999 रुपये महीने से शुरू होती है.

Undefined
Tvs radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम emi पर, फायदेमंद है ऑफर 11

TVS Radeon बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, बीपर के साथ साइड स्टैंड, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, ट्वीन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल पीस सीट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे.

Undefined
Tvs radeon बाइक घर ले जाएं 2 हजार रुपये से कम emi पर, फायदेमंद है ऑफर 12

टीवीएस रेडिऑन में 4 स्पीड गियरबॉक्स वाला 109.7cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.91PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 61,242 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 68,567 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें