Loading election data...

मात्र 699 में ये कंपनियां आपको दे रही है अनलिमिटेड डेटा और 100mbps की स्पीड, जानें पूरी खबर

भारतीय मार्केट में आपको कई नेटवर्क प्रोवाइडर देखने को मिलेंगे, लेकिन क्या कोई ऐसा सर्विस प्रोवाइडर है जो आपको बजट में 100mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे सके. चलिए देखते हैं कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में जो आपको बजट में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 6:53 AM

जब हम सस्ते इंटरनेट की बात करते हैं तो भारत में JIo, Excitel Airtel और BSNL सबसे सस्ते प्लान्स ऑफर करते हैं , इनकी स्पीड भी अच्छी खासी होती है और यह बजट में भी आते हैं. इंटरनेट की जरुरत हमें बहुत सी चीज़ों के लिए पड़ती है, चाहे ऑनलाइन लर्निंग हो या वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर ऑनलाइन गेमिंग हमें इंटरनेट की जरुरत जरूर पड़ती है. ऐसे में आज हम आपको JIo ,Excitel, Airtel और BSNL के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जो आपको 100mbps तक की स्पीड आपको बजट के अंदर ही दे देती है. तो चलिए देखते हैं इनके प्लान्स और ऑफर्स.

Reliance JioFiber

Jio फाइबर की सर्विस के बारे में हम सभी जानते हैं, जियो ने जिस तरह से मार्केट को आते ही कैप्चर करना शुरू किया वह तारीफ के काबिल है. अब आप कहीं भी जाएँ आपको Jio का नेटवर्क जरूर मिलेगा. Jio ने अपनी फाइबर सर्विस अब पूरे भारत में फैलानी शुरू कर दी है. आपको केवल 699 के फाइबर रीचार्ज में 100mbps की स्पीड और 30 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान में आपको Jio की तरफ से 3,300gb पूरे महीने के लिए मिल जाएगी. इसमें आपको अपलोड और डाउनलोड दोनों ही 100mbps मिलती है. इसका प्राइस टैग ही इसे भारत में इंटरनेट यूजर्स के बीच इतना फेमस बनाता है.

Excitel Fiber

Excitel भारत में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रहा है. यह यूरोपियन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जिससे आपको परफॉरमेंस बहुत ही अच्छी मिल जाती है. इसमें भी आपको 100mbps वाला प्लान मिल जाता है. इसके 100mbps प्लान के लिए आपको 699 का रीचार्ज कराना पड़ेगा. इसमें आपको बेहतरीन ऑफर भी दिए गये हैं, Excitel के 3 महीने के रीचार्ज करने पर आपको प्रति माहिना का एवरेज कॉस्ट 565 रुपये पड़ेगा, 4 महीने का रीचार्ज करने पर एवरेज 508 रुपये प्रति महीना, 6 महीने के रीचार्ज पर 490 रुपये की एवरेज कॉस्ट, 9 नहींए के रीचार्ज पर 424 रुपये एवरेज कॉस्ट और वहीँ अगर आप 12 महीने या साल भर का रीचार्ज एक बार मे कर लेते हैं तो आपको महीने का एवरेज कॉस्ट मात्र 399 रुपये प्रतिमाह पड़ेगा. इसमें आपको डाटा की कोई लिमिट नहीं दी गयी है.

Airtel फाइबर

Airtel का Xstreme फाइबर 1gbps तक की स्पीड देने में सक्षम है. Airtel का नेटवर्क इसे भारत का एक सबसे रिलाएबल नेटवर्क बनाता है. आप इसके 799 के रीचार्ज पर 100mbps डाटा स्पीड का लाभ उठा सकते हैं. Airtel में भी आपको 3,300gb इंटरनेट मिलता है जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होती है. बाकि कंपनियों से भले ही एयरटेल थोड़ा महंगा हो लेकिन इसके सर्विस क्वालिटी की वजह से लोग अभी भी एयरटेल पर उतना ही भरोसा करते हैं जितना पहले करते थे.

BSNL फाइबर

भारत सरकार की अपनी टेलीकॉम सर्विस BSNL ने भी अपने कस्टमर्स को फाइबर की सुविधा देनी शुरू कर दी है. BSNL के पास भी 100mbps का प्लान मौजूद है. इसमें आपको 100mbps के 2 प्लान मिलते हैं. SuperStar Premium-1 प्लान जिसमे आपको 749 के रीचार्ज पर 1000gb डाटा 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसके Fibre Value plan में आपको 799 के रीचार्ज पर महीने भर के लिए 3300gb डाटा दिया जाता है. BSNL आपको 9,588 के रीचार्ज पर साल भर के लिए 100ंmbps वाला प्लान भी ऑफर करता है.

Next Article

Exit mobile version