23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Alto से लेकर Renault Kwid तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली कारें, कीमत 3 लाख रुपये से भी कम

Cheapest cars in India, top affordable and mileage cars in india, Best Mileage Cars Under 3 Lakh: हम आपके लिए यहां एंट्री लेवल कारों (entry level cars in India) की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा (best mileage cars) मिलता है और मेनटेनेंस का खर्च (low maintenance car ) भी कम आता है. आइए नजर डालें 3 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर (top cars under 3 lakhs), जो माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं-

Cheapest Cars in India, Cars Under 3 Lakh: कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बीच एक बात जो सामने आयी है कि आनेवाले दिनों में पर्सनल व्हीकल्स की डिमांड बढ़ेगी. वजह यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनेवाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय पर्सनल व्हीकल्स को प्राथमिकता देंगे.

ऐसे में हम आपके लिए यहां एंट्री लेवल कारों (entry level cars in India) की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा (best mileage cars) मिलता है और मेनटेनेंस का खर्च (low maintenance car ) भी कम आता है. आइए नजर डालें 3 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर (top cars under 3 lakhs), जो माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं-

Undefined
Maruti alto से लेकर renault kwid तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली कारें, कीमत 3 लाख रुपये से भी कम 4

Renault Kwid price and mileage

रेनॉ की इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है. क्विड का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. अपने स्पोर्टी लुक की वजह से क्विड काफी पसंद की जाती है. यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.

Undefined
Maruti alto से लेकर renault kwid तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली कारें, कीमत 3 लाख रुपये से भी कम 5

Datsun redi-GO price and mileage

हाल ही में दैटसन ने रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है. इसकी शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में आती है. इसका माइलेज 20.71 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.

Undefined
Maruti alto से लेकर renault kwid तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली कारें, कीमत 3 लाख रुपये से भी कम 6

Maruti Suzuki Alto 800 price and mileage

ऑल्टो 800 मारुति की सबसे किफायती कार है. यह एंट्री लेवल हैचबैक BS6 उत्सर्जन मानकों के साथ आती है. कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव किया है. पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्पों में आनेवाली इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है. ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. ऑल्टो में 796cc का इंजन दिया गया है.

यहां यह जानना जरूरी है कि इस लेख में बतायी गई गाड़ियों की कीमत अलग-अलग शहरों और डीलरशिप्स के आधार पर भिन्न हो सकती है. ऐसे में हमारा सुझाव है कि अपनी पसंदीदा कार चुनने के बाद अपने शहर में उसकी कीमत के बारे में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए अपने निकटतम शोरूम से संपर्क करें.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें