भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम

PMV ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Eas-E को लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत कंपनी ने 5 लाख रुपये से भी कम रखी है और यह कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

By Vyshnav Chandran | November 21, 2022 1:47 PM
undefined
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम 7

Cheapest Electric Car In India: भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट काफी तेजी से बड़ा हो रहा है. यहां आपको लगभग हर ब्रैंड के इलेक्ट्रिक कार मिल जाएंगे. हाल ही में इस मार्केट पर कब्जा जमाने के लिए PMV Eas-E इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है. यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम 8

PMV Eas-E Electric Car Engine: इस इलेक्ट्रिक कार के इंजन की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 13bhp की पावर प्रोड्यूस करने वाले मोटर का इस्तेमाल किया है. टॉर्क आउटपुट की बात करें तो इसका मोटर 50nm की पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम 9

PMV Eas-E Electric Car Range: रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार काफी जबरदस्त है. इस कार में आपको सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे सकता है.

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम 10

PMV Eas-E Electric Car Top Speed: इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 70 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. वहीं 0-40 तक की स्पीड पकड़ने में इसे 5 सेकंड तक एका समय लग जाता है.

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम 11

PMV Eas-E Electric Car Features: फीचर्स की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 4G कनेक्टिविटी मिल जाती है. इस फीचर की मदद से आप अपने कार को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे. इस कार में आपको रिमोट पार्किंग असिस्टेंस, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट कनेक्टिविटी एंड डायग्नोस्टिक्स और ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देती है 200km की रेंज, कीमत 5 लाख रुपये से कम 12

PMV Eas-E Electric Car Price: कीमत की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार के बेस वेरिएंट की कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू होती है. जानकारी के लिए बता दें यह कीमत केवल शुरुआती 10,000 बायर्स के लिए ही मान्य होंगे. कुछ दिनों बाद इस कार की कीमत बढ़कर 6.79 लाख और 7.79 लाख रुपये हो जाएगी. आप अगर चाहें तो इस कार को 2,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version