Cheapest Phone Under 1000: अगर आप कोई सस्ता-सुविस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको भारतीय बाजार में ऑनलाइन-ऑफलाइन मौजूद 1 हजार रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन के बारे में बताते हैं. भारत में Karbonn, Lava, Detel, Itel, Micromax और Salora सहित कई कंपनियों के ऐसे फोन मौजूद हैं, जिनकी कीमत हजार रुपये से भी कम है.
लावा के इस फोन में 4 MB RAM और 1 KB स्टोरेज दी गई है. फोन में 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले, 800mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी फोन पर एक साल की वारंटी और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी देती है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से 955 रुपये में खरीदा जा सकता है.
माइक्रोमैक्स के इस फोन में 32 MB RAM और 32 MB स्टोरेज मिलता है. फोन में 1.77 इंच की डिस्प्ले है. बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है. फोन की शुरुआती कीमत 849 रुपये है.
Also Read: Realme लायी दो DIZO फीचर फोन्स, Nokia को दे सकेगा टक्कर?
डेटेल के इस फोन में 32 MB RAM और 32 MB स्टोरेज दी गई है. फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले है. इसके साथ ही, फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है. कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन के साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 725 रुपये में खरीदा जा सकता है.
आईटेल के इस फोन में 4 MB RAM और 4 MB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इस फोन में SC6531E प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें 1000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इस फोन के साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है और साथ में एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी देती है. अमेजन से यह फोन 950 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस फोन में 32 MB RAM और 32 MB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले है. फोन के रियर में 0.3MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही 1750mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी फोन पर एक साल की वारंटी और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी देती है. अमेजन पर यह फोन 935 रुपये में उपलब्ध है.
Also Read: Nokia के नये मोबाइल फोन शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आये, जानें डीटेल्स