Jio Cheapest Plan: जियो के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान, केवल 25 रुपये में पाएं 2GB डेटा
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो की लॉन्चिंग पर फ्री इंटरनेट (Free Internet) ऑफर कर देश की सारी टेलीकॉम कंपनियों की खटिया खड़ी कर दी. आज भी टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्लान्स सबसे किफायती माने जाते हैं. आइए जानते हैं जियो के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में-
Reliance Jio Cheapest Recharge: आज के दौर में इंटरनेट की जरूरत हर किसी को है. स्कूली शिक्षा से लेकर बड़े बिजनेस तक, इंटरनेट हर जगह जरूरी हो गई है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो की लॉन्चिंग पर फ्री इंटरनेट (Free Internet) ऑफर कर देश की सारी टेलीकॉम कंपनियों की खटिया खड़ी कर दी. आज भी टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्लान्स सबसे किफायती माने जाते हैं. आइए जानते हैं जियो के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में-
15 रुपये में 1 GB डेटा
रिलायंस जियो का यह सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की खूबी यह है कि यह डेटा यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहता है. वहीं, इस डेटा लिमिट के खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट चला सकते हैं.
Also Read: JIO का कोई तोड़ नहीं! हर रोज 1GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी, इससे सस्ता प्लान नहीं मिलेगा
2 GB डेटा 25 रुपये में
रिलायंस जियो का यह सस्ता रिचार्ज रिचार्ज प्लान यूजर्स को 2जीबी डेटा ऑफर करत है. इस प्लान की खूबी यह है कि इस डेटा की वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती है. यूजर्स 2जीबी तक हाईस्पीड नेट के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं.
6 GB डेटा 61 रुपये में
रिलायंस जियो के 61 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में 6जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. यह प्लान भी यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक अैलिड रहता है. इसमें यूजर्स को 6जीबी तक हाईस्पीड डेटा मिलता है और इसके खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: Jio 6th Anniversary: जियो के 6 साल पूरे, डेटा हुआ 95% सस्ता, 100 गुना बढ़ी खपत
12 GB डेटा 121 रुपये में
रिलायंस जियो का यह रीचार्ज प्लान यूजर्स को 12जीबी डेटा का बेनिफिट ऑफर करता है. ऊपर बताये गए प्लान्स की ही तरह इस प्लान प्लान की भी वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान तक रहेगी. 12जीबी तक हाईस्पीड डेटा यूज करने के बाद जब लिमिट खत्म हो जाएगी, तो 64 केबीपीएस के स्पीड के साथ डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.