Maruti Car Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपने दोनों ही डीलरशिप – Arena और Nexa पर बेची जानेवाली कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) पर भी भारी छूट दी जा रही है. यह कार अपने कम कीमत और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो की खरीदारी आप अगर जुलाई में करते हैं, तो इसपर कुल 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 25000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति ऑल्टो की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.60 लाख रुपये है. बाजार में इसके कुल 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. साथ ही, इसमें 796cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 40.3bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
Also Read: Maruti Suzuki Swift सहित इन कारों के बढ़ गए भाव, 2021 में तीसरी बार महंगी हुई मारुति कार
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Swift) पर 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी ईको (Eeco) पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. वहीं सेलेरियो (Celerio) पर 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. विटारा ब्रेजा (Brezza) पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Maruti Suzuki Baleno पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Maruti Suzuki Ciaz पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 7500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Ignis पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. S-Cross पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Also Read: Maruti Suzuki की यह हैचबैक बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, Hyundai Creta SUV को पीछे छाेड़ा