18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Affordable Bike in India: Hero MotoCorp की HF Deluxe या Bajaj CT 100, कौन है ज्यादा दमदार ?

भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है. यहां कम कीमत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक की डिमांड ज्यादा है. अगर आपका बजट कम है, तो हम आपको बता रहे हैं 50 हजार रुपये से कम कीमत पर बाजार में मौजूद हीरो और बजाज की बाइक्स के बारे में, जो सस्ती होने के साथ-साथ कम खर्चीली और बेहतर माइलेज देनेवाली हैं.

Most Affordable Bike in India: भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है. यहां कम कीमत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक (sabse sasti bike) की डिमांड ज्यादा है. अगर आपका बजट कम है, तो हम आपको बता रहे हैं 50 हजार रुपये से कम कीमत पर बाजार में मौजूद हीरो (Hero MotoCorp) और बजाज (Bajaj Auto) की बाइक्स के बारे में, जो सस्ती होने के साथ-साथ कम खर्चीली और बेहतर माइलेज देनेवाली हैं.

Hero HF Deluxe price features specifications

हीरो मोटोकॉर्प की HF डीलक्स दमदार फीचर्स वाली किफायती बाइक है. यह बाइक स्पोक व्हील्स के साथ किक स्टार्ट में, अलॉय व्हील्स के साथ किक स्टार्ट में और एलॉय व्हील्स के साथ सेल्फ स्टार्ट में आती है. इस मोटरसाइकिल में 97.2cc का फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दिया गया है, जो 7.9bhp का पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह बाइक i3S सिस्टम के साथ आती है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक कैपसिटी 9.6 लीटर की है. डाइमेंशन की बात करें तो Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, सैडल ऊंचाई 805 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर और वजन 109 किलो है.

Also Read: Hero MotoCorp का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कब आयेगा सड़कों पर? ऐसी है कंपनी की तैयारी
Bajaj CT 100 price features specifications

बजाज की CT100 मोटरसाइकिल भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है. गांवों से लकर कस्बों और शहरों में लाखों लोगों की पसंद बनी बजाज CT 100 बाइक दो वेरिएंट्स – किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट में आती है. बाइक में 102cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इंजन 7.9 PS का पावर और 8.34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

बजाज सीटी 100 बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है. डाइमेंशन की बात करें, तो CT 100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, वजन 115 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है.

Also Read: Bajaj Pulsar से लेकर TVS Apache तक, 30 हजार की रेंज में घर ले जाएं अपनी मनपसंद बाइक, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें