Loading election data...

6GB रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Affordable Smartphone: डुअल कैमरा, 6GB रैम और 5000mAh के साथ भारत में लॉन्च हुआ है Tecno Spark 8C. फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2022 12:52 PM

Affordable Smartphone : टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन TECNO SPARK 8C भारतीय बाजार में हाल ही में उतारा है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आनेवाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है, जिसके साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी. इस तरह कुल मिलाकर इसमें 6 जीबी रैम हो जाएगी. किफायती सेगमेंट में आनेवाले इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.

किफायती सेगमेंट में आये इस फोन की कीमत के बारे में बात करें, तो चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने टेक्नो स्पार्क 8 सी की कीमत 7,499 रुपये रखी है. इसे मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और टर्किज सियान कलर ऑप्शन के साथ अमेजन से खरीदा जा सकेगा.

Also Read: 3,199 रुपये में मिल रहा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Realme 8

टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS v7.6 पर काम करेगा. इसमें 6.6 इंच का एचडी डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जो 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.3 प्रतिशत है. यह फोन ऑक्टाकोर यूनीसॉक टी606 चिपसेट के साथ आता है.

TECNO SPARK 8C की स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.6 इंच की HD, 90Hz रिफ्रेश रेट

  • प्रॉसेसर : ऑक्टाकोर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड 11 पर आधारित HiOS 7

  • क्वॉड रियर कैमरा सेटअप : 13MP + AI कैमरा

  • फ्रंट कैमरा : 8MP

  • बैटरी : 5000mAh

  • स्पेशल फीचर्स : IPX2 स्पलैश रेजिस्टेंट, डीटीएस साउंड, एंटी-ऑयल स्मार्ट फिगरप्रिंट, फेस अनलॉक, डुअल 4जी VoLTE के साथ 3-इन-1 सिम स्लॉट

Also Read: 12 हजार से कम में आया Galaxy A03 स्मार्टफोन, डिजाइन आपका दिल जीत लेगा

Next Article

Exit mobile version