ChatGPT का चाइनीज अवतार देखा आपने? जानिए इसमें क्या है खास

Baidu Ernie Bot AI Chatbot Tool - अमेरिकी कंपनी ओपेन-एआई की ओर से चर्चित चैटजीपीटी की शुरुआत किये जाने के बाद चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियां भी अपने-अपने एआई मॉडल को उद्घाटित करने की दौड़ में कूद पड़ी हैं जिसमें अल्गोरिद्म की मदद से नयी सामग्री तैयार की जा सकती है.

By Rajeev Kumar | September 3, 2023 3:03 PM

Baidu Ernie Bot Chinese AI ChatBot Launch : ओपनएआई के चैट टूल चैटजीपीटी की सफलता के बाद दुनियाभर की टेक कंपनियां चैटजीपीटी जैसे एआई टूल तैयार करने में जुटी हैं. गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक एआई टूल पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में अब खबर है चीनी सर्च इंजन और कृत्रिम मेधा (एआई) कंपनी बायडू ने चैटजीपीटी के समकक्ष अपने भाषा मॉडल को जनता को पूर्ण रूप से उपलब्ध करा दिया है. कंपनी के इस ऐलान से उसके शेयर की कीमत तीन फीसदी से अधिक बढ़ गईं.

संयुक्त राज्य अमेरिका से प्रतिद्वंद्विता के लिए बीजिंग कृत्रिम बुद्धिमत्ता को एक प्रमुख उद्योग के रूप में देखता है और 2030 तक इस क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व करने का लक्ष्य रखता है. अमेरिकी कंपनी ओपेन-एआई की ओर से चर्चित चैटजीपीटी की शुरुआत किये जाने के बाद चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियां भी अपने-अपने एआई मॉडल को उद्घाटित करने की दौड़ में कूद पड़ी हैं जिसमें अल्गोरिद्म की मदद से नयी सामग्री तैयार की जा सकती है.

Also Read: ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को Mukesh Ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे Jio AI

बायडू ने कहा कि एर्नी बॉट आधिकारिक वेबसाइट और एक ऐप के माध्यम से आम जनता के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है जो अभी तक केवल चीन के ऐप स्टोर में उपलब्ध था. एर्नी बॉट उपयोगकर्ताओं द्वारा दिये गए प्रश्नों और संकेतों के जवाब में पाठ और छवियां मुहैया कराता है. मुफ्त में उपलब्ध एर्नी बॉट ऐप अपनी लॉन्चिंग के महज कुछ घंटों में चीन में ऐपल के आईओएस स्टोर के चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गया.

बायडू के सीईओ रॉबिन ली के मुताबिक, मॉडल को सार्वजनिक करके बायडू वास्तविक जगत में बड़े पैमाने पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने में समक्ष होगा. यूरोप की तरह, चीन ने हाल के महीनों में जेनरेटिव एआई उद्योग को विनियमित करने के प्रयास किये हैं. अमेरिका में फिलहाल कोई विनियमन नहीं है.

Also Read: AI बदल रहा वर्क प्लेस का रंग और ढंग, कर्मचारियों के स्वास्थ्य और बेहतरी के लिहाज से क्या हैं इसके मायने?

चीन ने 15 अगस्त को एआई नियम जारी किये थे, जिसमें कंपनियों को अपने उत्पाद को सार्वजनिक रूप से शुरू करने से पहले सुरक्षा समीक्षा और अनुमोदन प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. खबर है कि चीन की बड़ी टेक कंपनियां चैटजीपीटी जैसे एआई चैट टूल को तैयार करने के लिए काम कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बायडू, सेंसटाइम ग्रुप और बाइटडांस जैसी कुल पांच कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट तैयार कर रही हैं. इनके बनाये एआई चैटबॉट टूल को सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सभी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version