Chirag paswan बिहार में LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की कार का ऑटोमैटिक चालान कट गया अब इसकी चर्चा राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक हो रही है चिराग पासवान की कार की ई-फाइन की चर्चा अब हर तरफ होने लगी है. टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी ने चिराग पासवान की गाड़ी के अधूरे कागजात के साथ कैद किया जिसके कारण ऑटोमैटिक चालान कट गया.
बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में ई डिटेक्शन सिस्टम चालू किया है जिसके लिए राज्य के सभी टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान करने के लिए सीसीटीवी लगाए है. जो टोल से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तस्वीर कैद करती है और मुख्यालय भेज देती है जिसकी मॉनिटरिंग की वही से ही की जाती है. जिसके बाद अगर गाड़ी नंबर के अनुसार अगर आपकी गाड़ी के कागजात और पेपर अधूरे है तो ऑटोमैटिक चालान काट कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इ-चालान भेज दिया जाता है.
क्यों कटा चालान?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का ऑटोमैटिक चालान बिहार के नेशनल हाईवे पर किस बात का कटा है. इस बात का पता नहीं चल पाया है लेकिन अब बिहार में चलने वाली गाड़ियों का परमिट पेपर, बीमा और प्रदूषण का कागजात होना या अपडेट होना जरूरी हो गया है. ऐसा नहीं रहने पर बिहार के सभी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी पर पकड़े जाने पर ऑटोमैटिक चालान काट कर आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा और मैसेज भी रजिस्टर्ड नंबर पर पहुंच भेज दिया जाएगा.
Also Read:महाराष्ट्र सरकार ने VIP नंबर की फीस बढ़ा दी है,जाने कितनी होगी नयी कीमत
पार्टी के नेताओं ने क्या कहा इस बारे में ?
यह मामला चिराग पासवान से जुड़ा हुआ सामने आया है.हालांकि इसे लेकर बताया जा रहा है कि चिराग पासवान पटना से चंपारण जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में किसी टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक फाइन हुआ है. हालांकि उनके नेता का कहना है कि चिराग पासवान से संबंधित यह फाइन का ममला नहीं है.