चुन्नू-मुन्नू को स्कूल, पापा को ऑफिस ले जाएंगी ये दो Hero e-Bicycles

Hero Lectro e-Bicycles: हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस में फीचर्स के तौर पर एलईडी डिस्प्ले, कुशन सीट, चेन गार्ड, डिस्क ब्रेक और रिफ्लेक्टर के साथ एंटी-स्किड पैडल शामिल हैं. इन्हें शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के के लिए बनाया गया है.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 3:50 PM

Hero Lectro e-Bicycles: पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों और महंगाई से लोग काफी परेशान हैं. परिवार चलाने के लिए होने वाला मासिक खर्च लगातार बढ़ रहा है. जिन लोगों के पास पेट्रोल से चलने वाली कार, मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर है, तो वे काफी परेशान हो रहे हैं. बच्चों को स्कूल, पापा को ऑफिस और मम्मी को बाजार जाने के लिए किराए तौर पर हर महीने हजारों रुपये पेट्रोल में बह जा रहे हैं. ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए केवल एक बार मोटी रकम इन्वेस्ट करनी होती है. इसके बाद पेट्रोल के पैसों की साफ बचत होती है. हालांकि, इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर और कारें तो अभी काफी महंगी आ रही हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक साइकिलें काफी सस्ते में मिल जा रही है. जितनी कीमत में आप अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदते हैं, उतने में इलेक्ट्रिक साइकिल आ जाती है. लोगों की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में दो इलेक्ट्रिक साइकिल को उतारा है. इनका नाम हीरो लेक्ट्रो एच4 और हीरो लेक्ट्रो एच7 प्लस है. ये दोनों साइकिलें परिवार की हर जरूरत को पूरा करती हैं. आइए, इन दोनों के बारे में जानते हैं.

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस की खासियत

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के मद्देनजर इलेक्ट्रिक साइकिल हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस को बाजार में पेश किया है. बाजार में हीरो लेक्ट्रो एच4 की शुरुआती कीमत 32,499 रुपये है. इसे मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, हीरो लेक्ट्रो एच7 प्लस की कीमत 33,499 रुपये है. कंपनी इसे लावा रेड और स्टॉर्म येलो ग्रे कलर ऑप्शन बिक्री कर रही है.

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस की बैटरी

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस को शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के के लिए बनाया गया है. इनमें 7.8 एंपियर प्रति घंटे (एएच) क्षमता के साथ डिटैचबल बैटरी दी गई है. यह सिंगल चार्ज में करीब 40 किलोमीटर की रेंज देती है. इसे फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते हैं. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए की इग्निशन सिस्टम इंटीग्रेटेड है. इससे यूजर्स को सिक्योरिटी का एडिशनल लेयर मिलेगा. इसके अलावा, दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलें 250 वॉट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं. इनकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी67 रेटेड हैं.

Also Read: ऑफिस स्टाफ की बड़ी सवारी 15 सीटर Tempo Traveler Tata Winger

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस के सेफ्टी फीचर्स

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस बाइसाइकिल में फीचर्स के तौर पर एलईडी डिस्प्ले, कुशन सीट, चेन गार्ड, डिस्क ब्रेक और रिफ्लेक्टर के साथ एंटी-स्किड पैडल शामिल हैं. खासतौर पर एच7 प्लस में अलग-अलग इलाकों में आसान सवारी के लिए फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें बेहतर ग्रिप के लिए एमटीबी टायर्स का सपोर्ट दिया गया है.

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस की कीमतें क्या हैं?

हीरो लेक्ट्रो एच4 की कीमत 32,499 रुपये और एच7 प्लस की कीमत 33,499 रुपये है।

इन इलेक्ट्रिक साइकिलों के रंग विकल्प कौन-कौन से हैं?

हीरो लेक्ट्रो एच4 मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड रंगों में उपलब्ध है, जबकि एच7 प्लस लावा रेड और स्टॉर्म येलो ग्रे में उपलब्ध है।

बैटरी की क्षमता और रेंज क्या है?

दोनों साइकिलों में 7.8 एएच की डिटैचबल बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 40 किलोमीटर की रेंज देती है।

बैटरी को फुल चार्ज करने में कितना समय लगता है?

बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटे लगते हैं।

इन साइकिलों की टॉप स्पीड क्या है?

हीरो लेक्ट्रो एच4 और एच7 प्लस की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

Also Read: गूंज रही Honda Shine का शोर, शानदार लुक में बनाएगी दीवाना

Next Article

Exit mobile version