सिर्फ 25 हजार में आपकी हो सकती ये 7-सीटर SUV, Creta और Seltos को देगी कड़ी टक्कर
C3 एयरक्रॉस को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है: एक 1.2-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. अब आप मात्र 25,000 रुपये की टोकन राशि पर C3 एयरक्रॉस को बुक कर सकते हैं.
फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने भारत के कार बाजार में अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसके लिए आपको सिर्फ 25000 हजार रुपये देने होंगे, कंपनी का कहना है कि वह अक्टूबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी. कार बाजार में सिट्रोएन के दो मॉडल सी3 और ई-सी3 हैचबैक को पेश किया गया है. इसके साथ ही सिट्रोएन का यह भी कहना है कि इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) का 90 फीसदी प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होतीसिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट्स – यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस छह ड्यूल-टोन कलर शेडः पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे एक्सटीरियर, कोस्मो ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे एक्सटीरियर, पोलर व्हाइट रूफ के साथ प्लेटिनम ग्रे एक्सटीरियर, पोलर व्हाइट रूफ के साथ कोस्मो ब्लू एक्सटीरियर, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, कोस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, और 4 मोनोटोन कलर ऑप्शनः स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कोस्मो ब्लू और पोलर व्हाइट में उपलब्ध है.
यह थ्री रो एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हैयह थ्री रो एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. 7 सीटर मॉडल की आखिरी रो की सीटों को जरूरत ना होने पर हटाया भी जा सकता है. सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोससिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से है.
Also Read: मात्र 10 लाख रुपये की ये 7 सीटर कार 15 अक्टूबर से मचाएगी धूम, सिर्फ 25,000 रुपये से बुकिंग चालू