सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमतों का हो गया ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन की सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, सी3 हैचबैक और ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के बाद सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत में लॉन्च किया जाने वाला चौथा मॉडल है. कंपनी की ओर से इसमें करीब 90 फीसदी स्वदेशी उत्पादन का दावा किया जा रहा है.
नई दिल्ली : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है. सिट्रोएन सी3 तीन वेरिएंट्स यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है. इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.34 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं. इन कारों की खरीद करने पर ऑन रोड प्राइस और एक्स-शोरूम कीमतों में अंतर आ सकता है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्राहक करीब 25,000 रुपये की टोकन मनी पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. ऑटोमेकर का दावा है कि आगामी 15 अक्टूबर से कारों की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. आपको यह भी बता दें कि फेस्टिव सीजन के दौरान इसके किसी भी मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. कंपनी की ओर से आकर्षक ब्याज दरों पर लोन फैसिलिटी के साथ-साथ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जा रही है.
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में होगा उत्पादन
आपको बता दें कि फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोएन की सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, सी3 हैचबैक और ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के बाद सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत में लॉन्च किया जाने वाला चौथा मॉडल है. कंपनी की ओर से इसमें करीब 90 फीसदी स्वदेशी उत्पादन का दावा किया जा रहा है. इस कार का निर्माण तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित सिट्रोएन के प्लांट में किया जा रहा है.
सीटिंग कॉन्फिगरेशन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन में आती है. यह एक स्टैंडर्ड 5-सीटर लेआउट और सीटों को हटाने लायक थर्ड लाइन के साथ 5 प्लस टू सीटर लेआउट के साथ आती है. इसके बेस वेरिएंट ‘यू’ मॉडल केवल 5-सीटर के तौर पर ही बाजार में उपलब्ध है. हालांकि, इसके दो अन्य वेरिएंट सी3 एयरक्रॉस प्लस और सी3 एयरक्रॉस मैक्स दोनों प्रकार के सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ आती है.
सी3 एयरक्रॉस का इंजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के इंजन की बात करें, तो इसमें विश्वस्तरीय 1.2 लीटर जेनरेशन-3 टर्बो प्योरटेक पेट्रोल इंजन है, जो 110 पीएस की अधिकतम पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. फिलहाल, इसमें कोई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. यह एसयूवी एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर देती है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के सभी वेरिएंट्स की कीमतें
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस यू 5-एसटीआर : 9.99 लाख रुपये
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस 5 – एसटीआर : 11.34 लाख रुपये
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस 5+2 एसटीआर : 11.69 लाख रुपये
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैक्स 5-एसटीआर : 11.99 लाख रुपाये
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैक्स 5+2 एसटीआर : 12.34 लाख रुपये
-
डुअल टोन (केवल प्लस और मैक्स वेरिएंट पर) : 20,000 रुपये
-
वाइब पैक (प्लस वेरिएंट पर) : 25,000 रुपये
-
वाइब पैक (मैक्स वेरिएंट पर) : 22,000 रुपये
Also Read: PHOTO: अक्टूबर में ये 5 SUV होगी लॉन्च, निसान मैग्नाइट एएमटी से लेकर टाटा सफारी फेसलिफ्ट कतार में
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के फीचर्स
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, डुअल टोन रूफ ऑप्शन के साथ आती है. इसके अलावा, इसके केबिन में 10.23 इंच टचसक्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है. इसका 5+2 सीटर वेरिएंट रूफ माउंटे एनसी वेंट के साथ आता है.
Also Read: PHOTO : सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर
लोन और इंश्योरेंस फैसिलिटी
सबसे बड़ी बात यह है कि सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की खरीद करने पर कंपनी की ओर से लोन फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई जा रही है. कंपनी की ओर से आकर्षक लोन स्कीम की पेशकश की जा रही है. इस स्कीम के तहत ग्राहक 31 अक्टूबर 2023 तक गाड़ी की खरीद कर सकते हैं और इसकी ईएमआई (मासिक किस्त) 2024 से शुरू होगी. इसके साथ ही ऑटोमेकर की ओर से इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जा रही है. कंपनी इंमरजेंसी चिकित्सा खर्च और ईएमआई सुरखा कवर के साथ कस्टमर ओरिएंटेड इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा दे रही है. इंश्योर्ड कारों को ईएमआई सुरक्षा कवर पॉलिसी के तहत किसी भी प्रकार के नुकसान होने पर एक से छह महीने के भीतर क्षतिपूर्ति की भरपाई कर दी जाएगी.