PHOTO : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लॉन्च होने के बाद कार बाजार में कई ऑटो कंपनियों के एसयूवी मॉडल से मुकाबला करना होगा. इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक आदि शामिल हैं.

By KumarVishwat Sen | August 3, 2023 2:46 PM

नई दिल्ली : सिट्रोएन की बुकिंग सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है और इसे त्योहारी सीजन में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह मीडियम साइज वाली एसयूवी होगी. हालांकि, फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी के तीन मॉडल भारत के कार बाजार में पहले से बेचे जा रहे हैं. इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक eC3 मॉडल भी शामिल है.

Photo : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स 7

मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लॉन्च होने के बाद भारत के कार बाजार में कई ऑटो कंपनियों के एसयूवी मॉडल से मुकाबला करना होगा. इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक आदि शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि होंडा एलिवेट भी जल्द ही इस दौड़ में शामिल हो रही है.

Photo : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स 8

सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड चीफ सौरभ वत्स ने कहा कि हम इस कार को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह एक बहुत ही रोमांचक सेगमेंट है और सी3 एयरक्रॉस एक मीडियम साइज की एसयूवी है. उन्होंने कहा कि हमने कई चीजों पर ग्राहकों से सुझाव भी लिया है. हम ग्राहकों को एक प्राइस प्रस्ताव देने जा रहे हैं.

Photo : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स 9
सभी वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल मोटर
Photo : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स 10

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस केवल सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर लगा है, जो सी3 हैचबैक के अंदर भी पाया जाता है. यह टर्बो पेट्रोल मोटर मीडियम साइज की एसयूवी के सभी वेरिएंट में पेश किया जाएगा और 108 बीएचपी और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

थ्री लाइनर सीट
Photo : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स 11

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की सबसे बड़ी खासियत इसका फाइव प्लस दो सीटों वाला लेआउट है, जबकि एक पारंपरिक पांच-सीट लेआउट भी पेश किया जाएगा. एसयूवी की तीसरी पंक्ति अद्वितीय है, क्योंकि सेगमेंट में कोई अन्य कंपनियां ऐसी सीट पेशकश नहीं करती है. कार्गो में जरूरत होने पर इन सीटों को पूरी तरह से हटाया जा सकता है. पांच प्लस दो सीट लेआउट वाले सी3 एयरक्रॉस में छत पर लगे एसी वेंट होंगे, जो दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए तेज और अधिक कूलिंग का वादा करते हैं.

Also Read: फ्रांस की ऑटो कंपनी सिट्रोएन लायी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप डुअल-टोन बॉडी कलर
Photo : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स 12

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस अपने सेगमेंट में एकमात्र मॉडल है, जिसमें सिंगल-टोन रंगों की तुलना में अधिक डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन होंगे. गाड़ी पर डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन में व्हाइट प्लस ग्रे, व्हाइट प्लस ब्लू, ग्रे प्लस व्हाइट, ग्रे प्लस ब्लू, प्लैटिनम ग्रे प्लस व्हाइट और व्हाइट रूफ के साथ ब्लू शामिल हैं. सी3 एयरक्रॉस लगभग 70 एक्सेसरीज़ के साथ चार पैक या कस्टमाइज़ेशन विकल्पों के साथ भी आएगा. ये पैक वाइब, एलिगेंस, ट्रैवल और केयर हैं.

Next Article

Exit mobile version