Citroen C3 के लॉन्च से पहले कंपनी ने बनायी यह स्ट्रैटेजी, जानें

सितरॉन इंडिया के ब्रांड प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा, हम चेन्नई में ला मैसन सितरॉन की शुरुआत करके उत्साहित हैं और यह शोरूम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम अपनी पहली मेनस्ट्रीम कार नयी सी3 को पेश करने के लिए तैयार हैं.

By Agency | July 3, 2022 9:35 PM

Citroen C3 : फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल विनिर्माता सितरॉन ने इस महीने के अंत तक देश भर में शोरूम की संख्या को बढ़ाकर 20 करने की योजना बनाई है. कंपनी ने रविवार को कहा कि वह अपने नवीनतम बी-खंड के हैचबैक सी3 को पेश करने के लिए तैयार है.

एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने अपने नये उत्पाद सी3 का अनावरण चेन्नई शहर के माउंट रोड पर नये खुले ला मैसन सितरॉन शोरूम में किया. इसके अलावा कंपनी के शोरूम चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विशाखापत्तनम, कालीकट और कोयंबतूर में हैं.

बयान में कहा गया, सितरॉन इंडिया का डीलर नेटवर्क जुलाई 2022 तक पूरे भारत में 20 शोरूम तक पहुंच जाएगा. सितरॉन इंडिया के ब्रांड प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा, हम चेन्नई में ला मैसन सितरॉन की शुरुआत करके उत्साहित हैं और यह शोरूम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम अपनी पहली मेनस्ट्रीम कार नयी सी3 को पेश करने के लिए तैयार हैं.

Also Read: Citroen C3 प्री-बुकिंग्स हो चुकी है शुरू, Tata Punch और Kia Sonet से लेगी टक्कर

Next Article

Exit mobile version