18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिट्रोएन ई-सी3 शाइन ट्रिम को इंडोनेशिया में किया गया अपग्रेड, जानें कब आएगी भारत

नई ई-सी3 शाइन वेरिएंट को फिलहाल इंडोनेशियाई बाजार के लिए ही बनाया गया है. सिट्रोएन इंडिया ने अभी तक इस वैरिएंट को भारतीय बाज़ार में लाने की योजना की घोषणा नहीं की है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑटोमेकर इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास इसे भारत में लॉन्च कर सकता है.

नई दिल्ली : सिट्रोएन ई-सी3 शाइन ट्रिम को इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. सिट्रोएन ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को इंडोनेशियाई बाजार में एक अपडेटेड शाइन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अपडेटेड सिट्रोएन ई-सी3 ई-हैच को भारत में बनाया गया है और ऑटोमेकर की तमिलनाडु प्लांट से इंडोनेशिया के लिए निर्यात किया जाता है. नया शाइन ट्रिम पहले से ही बिक्री पर मौजूद ‘वाइब’ पैक वाले निचले फील वैरिएंट की तुलना में मॉडल में कॉस्मेटिक अपग्रेड और अधिक फीचर्स से लैस है.

फीचर्स और व्हील्स

फील वाइब पैक की तुलना में सिट्रोएन ई-सी3 शाइन वैरिएंट में इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल इंटीरियर रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), एक रियर डिफॉगर और एक रियर वॉशर और वाइपर एड किया गया है. यह वाइब पैक पर पहले से ही उपलब्ध वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा है. शाइन वैरिएंट 195-सेक्शन टायरों के साथ नए 15-इंच के अलॉय व्हील भी लाता है, जो मॉडल को पहले की तुलना में बेहतर फीचर से लैस मॉडल बनाता है.

बैटरी, माइलेज और स्पीड

हार्डवेयर के मामले में सिट्रोएन ई-सी3 भारत-स्पेक मॉडल के समान पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. यह 29.2 kWh पावर वाली बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 320 किमी (दावा) की रेंज का वादा करती है. इलेक्ट्रिक पेशकश में 42 किलोवाट (56 बीएचपी) और 143 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून की गई सिंगल मोटर का इस्तेमाल किया गया है. टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा आंकी गई है, जबकि 0-60 किमी प्रति घंटा 6.8 सेकंड में पहुंच जाती है.

बैटरी चार्जिंग टाइम

सिट्रोएन ई-सी3 की बैटरी में फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करके 57 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा किया जा रहा है, जबकि होम चार्जिंग में 0-100 फीसदी तक लगभग 10.5 घंटे लगेंगे. ऑटोमेकर ई-सी3 पर 3 साल/125,000 किमी की वाहन वारंटी के साथ ही 7 साल/140,000 किमी की बैटरी वारंटी दी जा रही है. इंडोनेशिया में सिट्रोएन ई-सी3 शाइन वेरिएंट की कीमत 395 मिलियन इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 21.4 लाख रुपये) है.

भारत में कब होगी लॉन्चिंग

नई ई-सी3 शाइन वेरिएंट को फिलहाल इंडोनेशियाई बाजार के लिए ही बनाया गया है. सिट्रोएन इंडिया ने अभी तक इस वैरिएंट को भारतीय बाज़ार में लाने की योजना की घोषणा नहीं की है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑटोमेकर इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास इसे भारत में लॉन्च कर सकता है. भारत में सिट्रोएन ई-सी3 की कीमत 11.5 लाख रुपये से ​​12.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है.

भारत में सिट्रोएन ईसी3 कार की डिलीवरी शुरू

बताते चलें कि भारत में सिट्रोएन ईसी3 कार डीलरशिप पर डिलीवरी शुरू हो गई है. ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं. कस्टमर्स इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं. सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.43 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है. सिट्रोएन ईसी3 दो वेरिएंट लाइव और फील में उपलब्ध है. इसका बूट स्पेस 315 लीटर है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है.

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, रेंज और चार्जिंग

इलेक्ट्रिक सी3 में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. फुल चार्ज में इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है. 15एम्पियर प्लग पॉइंट से इसकी बैटरी को 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में 10 घंटा 30 मिनट लगते हैं. डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में 57 मिनट लेती है.

Also Read: Explianer : सी3 एयरक्रॉस को अक्टूबर में लॉन्च करेगी सिट्रोएन, क्रेटा-सेल्टोस को देगी टक्कर, जानें खूबी

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं. पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं. ईसी3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगॉर ईवी से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें