PHOTO : सिट्रोएन ने 9.99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से है. यह थ्री रो एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है.

By KumarVishwat Sen | September 15, 2023 7:46 PM

नई दिल्ली : फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोएन ने भारत के कार बाजार में अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. कंपनी का कहना है कि वह अक्टूबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी. कार बाजार में सिट्रोएन के दो मॉडल सी3 और ई-सी3 हैचबैक को पेश किया गया है. इसके साथ ही सिट्रोएन का यह भी कहना है कि इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) का 90 फीसदी प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्राइस और वेरिएंट्स
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 9

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट्स – यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कलर
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 10

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस छह ड्यूल-टोन कलर शेडः पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे एक्सटीरियर, कोस्मो ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे एक्सटीरियर, पोलर व्हाइट रूफ के साथ प्लेटिनम ग्रे एक्सटीरियर, पोलर व्हाइट रूफ के साथ कोस्मो ब्लू एक्सटीरियर, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, कोस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, और 4 मोनोटोन कलर ऑप्शनः स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कोस्मो ब्लू और पोलर व्हाइट में उपलब्ध है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की सीटिंग कैपेसिटी
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 11

यह थ्री रो एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. 7 सीटर मॉडल की आखिरी रो की सीटों को जरूरत ना होने पर हटाया भी जा सकता है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ग्राउंड क्लीयरेंस
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 12

सिट्रोएन की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का इंजन
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 13

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का फीचर
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 14

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के सेफ्टी फीचर्स
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 15

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला
Photo : सिट्रोएन ने 9. 99 लाख रुपये में सी3 एयरक्रॉस को भारत में किया लॉन्च, अक्टूबर से डिलीवरी 16

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से है.

Next Article

Exit mobile version