Citroen Oli EV जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 400Km की रेंज, Tata Tiago EV से होगा मुकाबला

Citroen जल्द ही भारत में अपनी Oli EV को लॉन्च करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को दुनिया के सामने पेश कर दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार बजट बायर्स को ध्यान में रख कर लॉन्च की जाएगी और भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tata Tiago EV से होगा.

By Vyshnav Chandran | October 1, 2022 6:14 AM

Citroen Oli EV: सिट्रोएन जल्द ही भारत में अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार Oli को लॉन्च करने वाली है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने पेश किया जा चुका है और भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Tiago EV से होने वाला है. यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.

Citroen Oli Battery

रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 40kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी की मानें तो इसे सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज दे सकेगा. इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार का बैटरी फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को महज 23 मिनट्स में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. यह बैटरी पर्यावरण के लिए भी अनुकूल साबित होगी क्योंकि इस्तेमाल के बाद इसके बैटरी को आसानी से नष्ट किया जा सकेगा.

Also Read: Tata Tiago EV Launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स
Citroen Oli EV डिजाइन 

Citroen के इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में ब्राइट ऑरेंज फ्रंट सीट्स, मजबूत ट्यूबलर फ्रेम, सिंगल बीम डैशबोर्ड, बॉडी में कार्बन फाइबर मटेरियल, कार के दोनों तरफ वेंट्स, अपराइट फ्रंट विंडशील्ड, C शेप्ड हेडलैंप और टेल लैम्प्स जैसे डिजाइन रिलेटेड हाइलाइट्स दिए जा सकते है.

Citroen Oli EV Price 

Citroen Oli EV के कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन, अगर इस इलेक्ट्रिक कार को अगर भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2023 के पहले 3 महीनों के बीच ही लॉन्च कर दिया जाएगा. भारत में यह कार Tata Tiago EV से मुकाबला करेगी.

Next Article

Exit mobile version