Citroen ने EV इन्फ्रा सर्विसेज के लिए JIO-BP के साथ हाथ मिलाया
जियो-बीपी देशभर में सिट्रोएन के प्रमुख डीलर नेटवर्क और कार्यशालाओं पर चरणवार तरीके से तेजी से चार्ज करने वाले डीसी चार्जर स्थापित करेगी. ये चार्जर उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों के ईवी उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध रहेंगे.
Jio-BP To Build EV Charging Infra for Citroen : जियो-बीपी सिट्रोएन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे का निर्माण करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और बीपी के संयुक्त उपक्रम जियो-बीपी फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोएन के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग अवसंचरना तैयार करेगी.
दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा, जियो-बीपी देशभर में सिट्रोएन के प्रमुख डीलर नेटवर्क और कार्यशालाओं पर चरणवार तरीके से तेजी से चार्ज करने वाले डीसी चार्जर स्थापित करेगी. ये चार्जर उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों के ईवी उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. सिट्रोएन ई-सी3 ऑल इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2023 की पहली तिमाही में पेश किया जाना है.
Also Read: Hero Electric ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया