Explianer : सी3 एयरक्रॉस को अक्टूबर में लॉन्च करेगी सिट्रोएन, क्रेटा-सेल्टोस को देगी टक्कर, जानें खूबी

सिट्रोएन इंडिया के प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा कि सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का उत्पादन तिरुवल्लूर संयंत्र में शुरू हो गया है. बुकिंग सितंबर तक और डिलीवरी अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी. कीमत की घोषणा उस तारीख के करीब की जाएगी.

By KumarVishwat Sen | August 12, 2023 8:43 PM

नई दिल्ली : फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोएन एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सी3 एयरक्रॉस एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. सिट्रोएन इंउिया के प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा कि हम सी-क्यूब के प्लेटफॉर्म पर तीन गाड़ियों को लॉन्च करेंगे. इसके बाद, अगले साल की शुरुआत में चौथी गाड़ी को पेश करेंगे. फिलहाल सिट्रोएन के तीनों मॉडल सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. कंपनी का पहला उत्पाद C3 एयरक्रॉस हैचबैक 2022 में लॉन्च की गई थी. इसमें इलेक्ट्रिक हैचबैक ई-सी3 2023 और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत के कार बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को टक्कर देगी.

सितंबर में बुकिंग और अक्टूबर में डिलीवरी

सिट्रोएन इंडिया के प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा कि सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का उत्पादन तिरुवल्लूर संयंत्र में शुरू हो गया है. बुकिंग सितंबर तक और डिलीवरी अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी. कीमत की घोषणा उस तारीख के करीब की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह एक मध्यम आकार की एसयूवी है, जो छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है. यह पांच प्लस दो सीटों के साथ आता है, जो बाजार में कोई अन्य वाहन प्रदान नहीं करता है. आपको बता दें कि भारत के कार बाजार में फ्रांसीसी कार निर्माता की सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला कोरियाई ऑटोमेकर की हुंडई क्रेटा से होगा.

मीडियम साइज एसयूवी

सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस एक मीडियम साइज की एसयूवी है, जिसका भारत में अनावरण किया गया है. इसकी मजबूत उपस्थिति और बेहतर परफॉर्मेंस के कारण हैचबैक और सेडान के मुकाबले इस एसयूवी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ऑटोमेकर्स की ओर से विभिन्न सेगमेंट्स में नए एसयूवी मॉडल पेश करने के साथ सी3 एयरक्रॉस के 2023 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो एक मजबूत और अद्वितीय एसयूवी के रूप में 5 और 5+2-सीट कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश करेगी. यह मॉडल सिट्रोएन के सी-क्यूबेड कार्यक्रम के तहत 2022-2024 के लिए योजनाबद्ध तीन वाहनों में से दूसरा है, जिसका उद्देश्य विदेशों में बाजारों का विस्तार करना है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का डिजाइन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में कई बाहरी विशेषताएं हैं. इसमें एक स्कल्पचर क्लैमशेल हुड, ब्रांड ‘डबल शेवरॉन’ लोगो के साथ एक स्टाइलिश ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, स्प्लिट-टाइप डीआरएल के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 17 -इंच डिजाइनर अलॉय व्हील शामिल हैं. वहीं, हुंडई क्रेटा में एक ऐग्रेसिव हुड और स्लिक एक्सटीरियर डिजाइन है, जिसमें स्प्लिट-टाइप डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ी क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना, स्किड प्लेट्स, डायमंड-कट 17-इंच व्हील और एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में डाइमेंशन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की लंबाई लगभग 4,300 मिमी है. व्हीलबेस 2,671 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है. इसकी तुलना में, हुंडई क्रेटा की लंबाई 4,300 मिमी, व्हीलबेस 2,610 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का इंटीरियर

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के अंदर, आप चुने गए मॉडल के आधार पर पांच या सात लोगों को आराम से फिट कर सकते हैं. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रूफ-माउंटेड रियर एसी वेंट के साथ एक मैनुअल एयर कंडीशनिंग सिस्टम, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. वहीं, हुंडई क्रेटा के इंटीरियर में अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं और यह 10.24-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदर की सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ और ब्लैक-आउट डैशबोर्ड के साथ आती है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का पावरट्रेन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के हुड के नीचे एक 1.2-लीटर, लिक्विड-कूल्ड, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 108.4bhp और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, हुंडई क्रेटा की बात करें, तो यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 113bhp और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 113bhp और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. क्रेटा ट्रांसमिशन ऑप्शन्स की एक सीरीज प्रदान करता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एक iVT गियरबॉक्स शामिल है. दोनों एसयूवी में मानक सुरक्षा सुविधाओं में एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण शामिल हैं.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की प्राइस

भारत में हुंडई क्रेटा की कीमत 10.8 लाख रुपये से शुरू होकर 19.2 लाख रुपये के बीच है. वहीं, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का लेटेस्ट अपडेट

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग सितंबर से शुरू हो सकती है. भारत में इस गाड़ी को अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है.

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की प्राइस नौ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

  • यह 7 सीटर कार है जिसकी थर्ड रो सीट को जरूरत ना होने पर हटाया जा सकता है.

  • इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है.

  • सी3 एयरक्रॉस में सी3 वाला 1.2-लीटर टर्बा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डे-नाइट आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और मैनुअल एसी जैसे फीचर मिलेंगे.

  • पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं.

  • इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा.

हुंडई क्रेटा को जानें

आपको बताते चलें कि हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्पेशल एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हुंडई क्रेटा सात वेरिएंट्स ई, ईएक्स, एस, एस प्लस, एसएक्स एग्जीक्यूटिव, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है. यह नाइट एडिशन में भी आती है, जो इसके एस प्लस और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है. कंपनी ने हाल ही में क्रेटा का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है जो इस एसयूवी कार के एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स पर बेस्ड है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पाचं लोग बैठ सकते हैं. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है.

हुंडई क्रेटा का कलर

हुंडई क्रेटा कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन- पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड मल्बेरी और पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. वहीं, क्रेटा एडवेंचर एडिशन के साथ रेंजर खाकी पेंट ऑप्शन मिलता है.

इंजन स्पेसिफिकेशन

हुंडई क्रेटा कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) दिए गए हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और आईएमटी गियरबॉक्स (केवल मिड वेरिएंट एस में) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है, जबकि 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ही दिया गया है. यह एक टू-व्हील-ड्राइव कार है.

हुंडई क्रेटा के फीचर्स

हुंडई की इस कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, क्रेटा कार में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. क्रेटा के एडवेंचर एडिशन मॉडल में ड्यूल डैशकैम सेटअप फीचर शामिल किया गया है.

सेफ्टी फीचर

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

किया सेल्टोस को जानें

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है. किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह गाड़ी तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है. टेक लाइन के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जैसे सब वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जबकि जीटी लाइन और एक्स-लाइन इसके सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट हैं.

किया सेल्टोस के कलर

किया सेल्टोस के साथ आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन: स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट की चॉइस मिलती है. यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन

किया सेल्टोस एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) मिलते हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है.

किया सेल्टोस की रेंज

  • 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी – 17 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी – किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 टर्बो-पेट्रोल आईएमटी – 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 टर्बो पेट्रोल डीसीटी – 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 डीजल आईएमटी – 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 डीजल एटी – 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर

किया सेल्टोस के फीचर

इस एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर भी मिलते हैं, जिनमें एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं.

सेफ्टी फीचर्स

इसमें सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं. नई सेल्टोस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं

Also Read: फ्रांस की ऑटो कंपनी सिट्रोएन लायी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

किया सेल्टोस का मुकाबला

किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर से है. जल्द इसकी टक्कर में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट की भी एंट्री होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version