Clubhouse New Feature: ऑडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म क्लबहाउस ने अपने ऐप के लिए नया लाइव कैप्शन फीचर रोलआउट कर दिया है. यह जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को मिलने लगेगा.
क्लबहाउस का यह अपडेट आने के बाद जब कोई स्पीच बोलेगा, तो सुननेवाले को इस ऐप में लाइव टेक्स्ट भी नजर आयेगा. क्लबहाउस ने इस नये फीचर की जानकारी ट्वीट के जरिये दी है.
https://twitter.com/Clubhouse/status/1461117758624600071
क्लबहाउस का लाइव कैप्शन फीचर 13 भाषाओं की सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इनमें अंग्रेजी, चाइनीज और कोरियन भाषाएं शामिल हैं. अन्य भाषाओं की टेस्टिंग बीटा वर्जन में चल रही है. साथ ही, ऐप में जल्द ही रिकॉर्डिंग और रिप्ले फीचर्स भी जल्द मिलनेवाले हैं.
Also Read: Clubhouse पर अब स्थानीय भाषा में कर पाएंगे बात, 13 नयी भाषाओं का जुड़ा सपोर्ट
Also Read: WhatsApp Tips: बिना अपना मोबाइल नंबर दिखाए, ऐसे भेजें मैसेज