19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Clubhouse पर अब स्थानीय भाषा में कर पाएंगे बात, 13 नयी भाषाओं का जुड़ा सपोर्ट

सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस की तरफ से 13 नयी भाषा को जोड़ने का ऐलान किया गया है, जिसमें भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं. कंपनी ने यह फैसला ऐप के विस्तार को बढ़ाने देने के लिए किया है. दरअसल, नयी भाषाओं को शामिल करने से यूजर्स उस भाषा में कंटेंट को ऐक्सेस कर सकेंगे और उसका आनंद उठा सकेंगे.

सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस की तरफ से 13 नयी भाषा को जोड़ने का ऐलान किया गया है, जिसमें भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं. कंपनी ने यह फैसला ऐप के विस्तार को बढ़ाने देने के लिए किया है. दरअसल, नयी भाषाओं को शामिल करने से यूजर्स उस भाषा में कंटेंट को ऐक्सेस कर सकेंगे और उसका आनंद उठा सकेंगे.

अब इस प्लैटफॉर्म में यूजर्स हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलगु, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशिया, जापानी, कोरियाई, इटैलियन, पुर्तगीज (ब्राजीलियन) और स्पैनिशन में बातचीत कर पाएंगे और उस लैंग्वेज के कंटेंट का ऐक्सेस भी कर पाएंगे.

Also Read: Facebook बंद करने जा रहा है फेस रिकग्निशन सिस्टम, जानें इससे आप कैसे होंगे प्रभावित

ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू समेत 13 नयी भाषाओं के साथ एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए स्थानीय भाषा में पहला सपोर्ट सिस्टम शुरू कर रहा है.

सामूहिक बातचीत की सुविधा प्रदान करने वाले सोशल मीडिया मंच क्लबहाउस की भारतीय बाजार में बहुत अच्छी प्रगति हुई है. यह जल्द ही उपयोगकर्ताओं के लिए एक रीप्ले सुविधा भी शुरू करेगा, जिससे वे कमरे से अपनी बातचीत समाप्त होने के बाद उसे सुन पाएंगे.

Also Read: Twitter के प्रतिद्वंद्वी Koo ऐप का यूजरबेस पहुंचा 1.5 करोड़ के करीब, ये है आगे का प्लान

क्लबहाउस की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख आरती राममूर्ति ने कहा कि स्थानीय भाषा वाले सहयोग तंत्र की अत्यधिक मांग थी. उन्होंने कहा, हमने पिछले कुछ महीनों में भारत में अपने कई उपयोगकर्ताओं से बात की है और यह उन चीजों में से एक है जो हमेशा सूची में सबसे ऊपर है. यह सिर्फ शुरुआत है.

भारत सैकड़ों भाषाओं का देश है. हम इन पांच भाषाओं से शुरुआत कर रहे हैं और हम अधिक से अधिक भाषाओं को जोड़ना जारी रखेंगे. क्लबहाउस जल्द ही आईओएस (ऐपल डिवाइस) और अतिरिक्त भाषाओं के लिए सपोर्ट तंत्र ला रहा है. (इनपुट-भाषा)

Also Read: WhatsApp हर पेमेंट पर दे रहा 51 रुपये का कैशबैक, ऐसे उठाएं मौके का फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें