16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coca-Cola Smartphone: भारत में लॉन्च होने वाला है कोका-कोला का स्मार्टफोन, यहां जानें पूरी बात

Coca-Cola Smartphone - खबर है कि कोका-कोला कंपनी इस साल के मध्य तक देश में अपना स्मार्टफोन ला सकती है. वहीं, डिवाइस के लिए कोका-कोला के एक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी के साथ साझेदारी की भी खबरें हैं.

Coca-Cola Smartphone: कोका कोला (Coca-Cola) भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जी हां, आपने सही पढ़ा. सॉफ्ट ड्रिंक और बेवरेज सेक्टर की पॉपुलर मल्टीनैशनल कंपनी अपना स्मार्टफोन लानेवाली है. खबर है कि कोका-कोला कंपनी इस साल के मध्य तक देश में अपना स्मार्टफोन ला सकती है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि कंपनी महज एक हैंडसेट पेश करेगी या हमेशा के लिए एक मोबाइल ब्रांड लॉन्च करने जा रही है.

बिजनेस वेबसाइट ‘नाइन टू फाइव गूगल’ के अनुसार, कोका-कोला लोगो वाले लाल रंग के स्मार्टफोन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद, कारोबारी दुनिया पर नजर रखनेवाले लोगों ने दावा किया कि कोका-कोला कंपनी एक स्मार्टफोन पेश करने जा रही है. वहीं, डिवाइस के लिए कोका-कोला के एक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी के साथ साझेदारी की भी खबरें हैं.

Also Read: ChatGPT क्या है? इसमें ऐसा क्या है कि हर जुबां पर है इसकी चर्चा?

Coca-Cola स्मार्टफोन क्या स्पेसिफिकेशंस होंगे?

सोशल मीडिया में अपकमिंग कोका-कोला ब्रांड के फोन की जो फोटो आयी है, उसमें स्मार्टफोन की बैक साइड दिख रही है. फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है. फोन के राइट साइड किनारे पर वॉल्यूम कंट्रोल बटन नजर आ रहा है. कोका-कोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल इससे ज्यादा और कोई जानकारी नहीं है.

क्या पहले ऐसा हुआ है?

किसी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का स्मार्टफोन लाना आपको असामान्य लग सकता है. लेकिन ऐसा पहले भी हो चुका है जब किसी नॉन-स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर ने कोई स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. स्मार्टफोन कंपनियां ऐसा पहले भी कर चुकी हैं. इसमें स्मार्टफोन कंपनियों ने पॉपुलर नामों के साथ साझेदारी की है. इनमें कुछ नामों की बात करें, तो OnePlus और Oppo अपने डिवाइसेज के Avengers Edition और McLaren Edition लाने के लिए साझेदारी कर चुकी हैं.

Also Read: Google की बढ़ गईं मुश्किलें, भारत के बाद अब अमेरिका में भी चलेगा मुकदमा, लेकिन यहां मामला अलग है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें