नयी दिल्ली : जियो फाइबर ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फीचर ‘कैमरा ऑन मोबाइल’ पेश किया है. यह फीचर ‘जियो ज्वाइन’ ऐप पर उपलब्ध है. इस फीचर के जरिये जियो फाइबर यूजर्स बिना किसी एक्सटर्नल कैमरा या वेबकैम के टीवी से वीडियो कॉल कर पायेंगे.
जियो फाइबर के नया फीचर से उसके ग्राहक फोन के कैमरे से ही वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. जियो फाइबर वॉयस के जरिये नया फीचर वीडियो कॉलिंग को सक्षम बना देता है. इसके अलावा फोन में ‘जियो ज्वाइन’ ऐप डाउनलोड कर लैंडलाइन नंबर के जरिये भी वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे.
मोबाइल फोन के कैमरे के जरिये टीवी से वीडियो कॉल के लिए जियो फाइबर के 10 डिजिट के नंबर को ‘जियो ज्वाइन’ ऐप पर सेट करना होगा. इससे आपका फोन जियो फाबर कनेक्शन का एक सहयोगी डिवाइस हो जायेगा. इसके बाद आप ‘कैमरा ऑन मोबाइल’ फीचर को सक्षम कर पायेंगे.
मोबाइल के सेटिंग्स में ‘कैमरा ऑन मोबाइल’ फीचर सक्षम किये जाने के बाद आप फोन के कैमरे को वेबकैम की तरह टीवी से लगा कर वीडियो कॉलिंग कर पायेंगे. कंपनी ने सुझाव दिया है कि बेहतर वीडियो कॉल्स के लिए 5GHz वाई-फाई बैंड पर स्विच करना होगा. हालांकि, 2.4GHz बैंड पर भी इसे संचालित कर सकते हैं.
‘जियो ज्वाइन’ ऐप एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ‘कैमरा ऑन मोबाइल’ को कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल के लिए उपलब्ध कराया गया है.