Loading election data...

Coronavirus in India: मदद करेगा गूगल का नया फीचर, बेड और ऑक्सीजन के मिलेंगे सारे अपडेट

Coronavirus in India: गूगल मैप्स पर रास्तों की जानकारियों के साथ-साथ जल्द ही आप ऑक्सीजन बेड आदि की भी जानकारियां पा सकेंगे. जी हां, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के बीच गूगल एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी सहायता से गूगल मैप्स पर बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी. इस फीचर की मदद से लोग इन चीजों से जुड़ी जानकारी मांग सकते हैं, साथ ही दूसरों से शेयर भी कर सकते हैं. देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बीच यह फीचर महामारी के खिलाफ जंग में काफी कारगर साबित हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 10:29 PM

गूगल मैप्स पर रास्तों की जानकारियों के साथ-साथ जल्द ही आप ऑक्सीजन बेड आदि की भी जानकारियां पा सकेंगे. जी हां, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के बीच गूगल एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी सहायता से गूगल मैप्स पर बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी. इस फीचर की मदद से लोग इन चीजों से जुड़ी जानकारी मांग सकते हैं, साथ ही दूसरों से शेयर भी कर सकते हैं. देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बीच यह फीचर महामारी के खिलाफ जंग में काफी कारगर साबित हो सकता है.

गूगल ने कहा है कि वह चुनिंदा जगहों पर बिस्तरों और चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए गूगल मैप्स में एक नयी सुविधा का परीक्षण कर रही है. सुविधा के माध्यम से लोग इन चीजों से जुड़ी जानकारी मांग सकते हैं और दूसरों से साझा कर सकते हैं. ये परीक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी के भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत प्रयासों में मदद करने की कोशिशों के तहत किये जा रहे हैं.

गूगल ने कहा, हम मैप्स में सवाल-जवाब का इस्तेमाल कर एक नयी सुविधा का परीक्षण कर रहे हैं. यह सुविधा लोगों को चुनिंदा जगहों पर बिस्तरों और चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछने और स्थानीय जानकारी साझा करने में सक्षम बनाएगी. चूंकि इसमें उपयोगकर्ताओं द्वारा डाली गयी सामग्री होगी ना कि अधिकृत स्रोतों से मिली सामग्री, सूचना का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सटीकता और नयेपन का सत्यापन करना जरूरी होगा.

Also Read: Google की यह फ्री सर्विस 1 जून से हो जाएगी बंद, अब लगेगा इतना चार्ज

गूगल ने कहा कि उसकी टीमें प्राथमिकता के साथ तीन क्षेत्रों में काम कर रही है – यह सुनिश्चित करना कि लोग सबसे नयी और सबसे अधिकृत सूचना पाएं, सुरक्षा एवं टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश को बढ़ावा देना और प्रभावित समुदायों, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं दूसरे संगठनों के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराना.

गूगल मैप्स में हॉस्पिटल और ऑक्सीजन सेंटर्स के फोन नंबर भी दिये रहते हैं. आपको जहां भी बेड या ऑक्सीजन की जानकारी दिखी हो, वहां जाने से पहले गूगल मैप पर मौजूद नंबर के जरिये फोन करके संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं. गूगल मैप्स देशभर में 23,000 कोविड टीकाकरण केंद्रों की लोकेशन शेयर करने में भी मदद कर रहा है. यह फीचर अंग्रेजी और आठ अन्य भारतीय भाषाओं में काम करता है.

कोरोना के मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है, जिससे देश भर में कोरोना उपचार के लिए जरूरी संसाधनों की कमी देखने को मिली है. हालांकि सरकारें कह रहीं हैं कि ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता है, हालांकि सूचना न होने से लोग इनका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. गूगल तेजी के साथ उपलब्धता से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचा कर इस समस्या को हल करना चाहती है. (इनपुट: भाषा)

Also Read: Google का यह नया फीचर भूकंप आने से पहले करेगा अलर्ट, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ रहा अपडेट

Next Article

Exit mobile version