Twitter पर मिलेगी ऑक्सीजन सिलिंडर, बेड और रेमडेसिविर की जानकारी, ऐसे कीजिए सर्च
Coronavirus, COVID 19 Update: भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी मेडिकल सहायता जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, बेड और रेमडेसिविर के लिए लोग परेशान हैं. कोरोना काल में लोगों को मदद पहुंचाने में सोशल मीडिया बहुत तेजी से काम कर रहा है.
Coronavirus, COVID 19 Update, Twitter, Help: भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी मेडिकल सहायता जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, बेड और रेमडेसिविर के लिए लोग परेशान हैं. कोरोना काल में लोगों को मदद पहुंचाने में सोशल मीडिया बहुत तेजी से काम कर रहा है.
ट्विटर के जरिये रोज हजारों लोगों को मदद पहुंचायी जा रही है. ट्विटर पर कई नेता और सामाजिक संस्था भी एक्टिव हैं, जो लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं, लेकिन ट्विटर पर सही जानकारी कैसे मिलेगी, हमें इसकी जानकारी होनी बहुत जरूरी है. आइए हम आपको इसका सटीक तरीका बताते हैं-
ट्विटर ने लोगों की सहूलियत के लिए एक फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से जरूरी चीजों को सर्च कर सकते हैं. ट्विटर पर किसी भी चीज को सर्च करने के लिए कीवर्ड सबसे बड़ा हथियार होता है. जैसे अगर आप ऑक्सीजन सिलिंडर के बारे में सर्च करना चाहते हैं, तो ट्विटर के सर्च बार में आपको Oxygen cylinder vendor या Oxygen cylinder सर्च करना होगा.
Also Read: WhatsApp पर किसी का भी Status ऐसे करें Download, यहां जानें आसान तरीका
उसके बाद नीचे नजर आ रहे ऑप्शंस में से Latest पर क्लिक करना होगा. आप कीवर्ड के साथ किसी खास शहर जैसे दिल्ली, पटना आदि सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आप #COVIDSOS भी सर्च कर सकते हैं. बेहतर सर्च के लिए आप #COVIDSOS near : Delhi कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ट्विटर के अलावा https://www.covid19resourcesindia.com/ वेबसाइट पर भी आप ऑक्सीजन सिलिंडर, अस्पताल में बेड, रेमडेसिविर और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं. अंत में हम आपसे इतना ही कहेंगे कि आपको सावधानी भी बरतने की जरूरत है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें, अपने हाथों को बार-बार धोते रहें. साथ ही मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
Also Read: Oximeter क्या है? यह कैसे काम करता है? कोरोना काल में क्यों है जरूरी?