Loading election data...

कोरोना से जंग के बीच Google ने Doodle के जरिए डॉक्टरों को खास अंदाज में किया शुक्रिया

सर्च इंजन गूगल हर विशेष मौके पर डूडल के जरिए लोगों को संदेश देता है. उसने एक बाऱ कुछ ऐसा ही किया है. आज गूगल ने अपने डूडल में 'दिल' लगाया है. इस बार का डूडल उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए है जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं.

By Utpal Kant | April 13, 2020 9:04 AM

सर्च इंजन गूगल हर विशेष मौके पर डूडल के जरिए लोगों को संदेश देता है. उसने एक बाऱ कुछ ऐसा ही किया है. आज गूगल ने अपने डूडल में ‘दिल’ लगाया है. इस बार का डूडल उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए है जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं. इस डूडल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को उनके इस काम के लिए धन्यवाद किया गया है. इसमें गूगल के लोगो के ऊपर एक दिल बना हुआ है जिसपर क्लिक करते ही आपको कोरोवायरस से जुड़ी हुई खबरें और मुख्य जानकारियां प्राप्त होंगी.

Also Read: आज हो सकता है लॉकडाउन बढाने का ऐलान, जान और जहान की चिंता के बीच कुछ शर्तों के साथ मिलेगी छूट!

साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के कुछ टिप्स दिए गए हैं. साथ ही मेडिकल स्टाफ भी लोगों से घर रहने का आग्रह कर रहा है. इससे पहले भी 2 अप्रैल को गूगल ने डूडल बनाया था जिसमें लोगों को कोरोना के कहर के बीच घर पर रहने का संदेश दिया गया था. गूगल ने जो डूडल बनाया था, उसका हर अक्षर घर के अंदर रहने के दौरान किसी तरह के सकारात्मक काम में लगे रहने का संदेश दिया गया था. इसके हर अक्षर में गिटार बजाने, किताबें पढ़ने, कसरत करने, प्रियजनों से बात करने आदि का अलग-अलग संदेश दिया गया था.

कोरोना से दुनिया बेहाल

बता दें कि कोरोना से दुनिया बेहाल है. जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना से अब तक दुनिया भर में 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 18 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका में हैं जहां साढे पांच लाख लोग इसकी चपेट में हैं. अब तक यहां 22 हजार से अधिक लोगों की जानें गई हैं. देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद नौ हजार के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों की संख्या 9152 जबकि मृतकों की संख्या 380 तक पहुंच गई है. भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. संभावना है कि इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version